
wife murder in jaipur: पिंक सिटी की शांत गलियों में एक बार फिर रिश्तों की कड़वाहट ने खून का रंग ओढ़ लिया। जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू कलह ने एक महिला की जान ले ली। आरोपी पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या की और शव को कबाड़ में छिपा दिया।
मामला जयपुर के बढ़ारना इलाके का है, जहां रहने वाले मोहम्मद कुरेशी ने पत्नी फरीन की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अमानीशाह नाले के पास स्थित कबाड़ गोदाम पर पत्नी को बुलाया और वहीं गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को एक कट्टे में डालकर ऊपर कचरा और कबाड़ फेंक दिया ताकि किसी को शक न हो।
वारदात की भनक तब लगी जब पुलिस को एक मुखबिर से हत्या की सूचना मिली। सूचना पर विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कट्टे से महिला का शव मिलने के बाद FSL टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मोहम्मद कुरेशी और उसकी पत्नी फरीन के बीच आए दिन विवाद होता था। आए दिन के झगड़ों से परेशान होकर आरोपी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।
इस वारदात से बढ़ारना इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों में आक्रोश और डर दोनों है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी। अब एक बार फिर पति-पत्नी के रिश्ते में हुई दरार ने एक जान ले ली।
यह भी पढ़ें: दिल्ली की 2 लड़कियों के साथ 14 लड़के थे मदहोश, सीक्रेट था फार्महाउस
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।