पुलिस थाने में अटेंडेंस ले रहे थे इंस्पेक्टर, अचानक गश खाकर गिरे, डॉ की बात ने विभाग में फैला दिया शोक

Published : Mar 09, 2023, 06:11 PM ISTUpdated : Mar 09, 2023, 06:13 PM IST
दुखद हादसा

सार

राजस्थान के जयपुर शहर से मार्मिक के साथ ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पुलिस कर्मियों की अटेंडेंस के दौरान एक पुलिस इंस्पेक्टर चक्कर खाकर गिर गए। हॉस्पिटल ले गए तो पता चला कार्डियक अरेस्ट से गई जान। पुलिस महकमे में फैली शोक की लहर।

जयपुर (jaipur news). पिछले कुछ समय से राजस्थान में कई लोगों की कार्डियक अरेस्ट के के चलते मौतें हुई हैं। पिछले 1 महीने के दौरान 4 चिकित्सकों की इसी तरह से जान गई है, जबकि वे चारों अपनी ड्यूटी पर थे और पूरी तरह से फिट थे। इसी तरह जयपुर में एक इंस्पेक्टर की भी मौत हो गई। वह ड्यूटी पर थे और थाने में रोल कॉल यानी अटेंडेंस ले रहे थे। इसी दौरान अचानक वे गश खाकर नीचे गिर गए और अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उनकी मौत हो गई।

अटेंडेंस के दौरान घूमा सिर, सहारा मिलने से पहले गश खाकर गिरे

इंस्पेक्टर अतर सिंह जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित भाब्रू थाने में तैनात थे। थाने के स्टाफ ने बताया कि 2 मार्च को शाम के समय हर दिन की तरह अतर सिंह थाने पर मौजूद थे और रोल कॉल ले रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत कुछ बिगड़ने लगी। वह कुर्सी तलाशने के लिए पीछे मुड़े लेकिन अचानक सिर के बल नीचे गिर गए। उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें s.m.s. अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया अस्पताल में 7 मार्च की रात चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 8 मार्च यानी कल शाम उनका शव उनके गांव में भिजवाया गया।

पूरी तरह से फिट, एक्सरसाइज करते थे फिर भी आया अटैक

अतर सिंह अलवर जिले के नीमराना इलाके में स्थित एक गांव में रह रहे थे। 53 साल के अंतर सिंह पूरी तरह से फिट थे और हर रोज वर्जिश करते थे। उन्हें ब्लड प्रेशर, डायबिटीज ऐसी कोई बड़ी बीमारी भी नहीं थी और उनकी मेडिकल हिस्ट्री भी पूरी तरह क्लियर थी। फिर भी उनकी मौत हो गई। परिवार के साथ ही पुलिस महकमे में फैला शोक।

जहां एक ओर पूरा परिवार इस घटनाक्रम के बाद सदमे में है वहीं दूसरी तरफ जयपुर पुलिस भी अपने दबंग साथी को खोने के बाद परेशान है। अतर सिंह के एक बेटा और दो बेटियां हैं। तीनों की शादी हो चुकी है। अतर सिंह पिछले डेढ़ साल से भाब्रू थाने में इंस्पेक्टर के पद पर थे।

इसे भी पढ़े- सीकर के 2 अनोखे मामले: जहां छोटे भाई की मौत बड़े भाई की ले गई जान, वहीं हार्ट अटैक ने जीजा साले की छीनी जिंदगी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर