महिला टीचर की क्रूरता दिल दहला देगी, 10 साल की छात्रा को दी ऐसी दर्दनाक सजा

जयपुर के एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षिका द्वारा 10 साल की छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना CCTV में कैद हो गई, जिसके बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों पर किसी भी तरह का शोषण बर्दाश्त नहीं होगा।

जयपुर. स्कूल में पढ़ने वाले मासूम छात्र और छात्राओं के साथ शिक्षक द्वारा मारपीट के मामले आपने केवल प्राइवेट स्कूलों में देखे होंगे। लेकिन राजधानी जयपुर के एक सरकारी स्कूल से एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां पर सरकारी टीचर ने 10 साल की मासूम छात्रा की पहले तो बड़ी बेरहमी से चोटी पकड़ी और फिर उसे जमीन पर गिरा दिया। घटना क्लास रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। अब शिक्षा विभाग ने मामले में टीचर को सस्पेंड कर दिया है।यह

यह घटना जयपुर के महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल की

Latest Videos

पूरी घटना राजधानी जयपुर के बनी पार्क स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल की थी। यहां स्कूल की लेवल 2 टीचर बबीता चौधरी के द्वारा बच्चों के साथ मारपीट की कई शिकायत सामने आई थी। हाल ही में जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग हरकत में आया और अब टीचर पर यह एक्शन लिया गया।

3 अगस्त की घटना का वीडियो वायरल..

सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड घटना 3 अगस्त की थी। जब टीचर बबीता चौधरी ने क्लास में बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट करना शुरू किया। और मासूम के पास जाते ही उसे चोटी पकड़ कर गिरा दिया जिससे कि उस मासूम छात्रा के हाथ में मोच भी आई।

मीडिया पर वीडियो वायरल तो विभाग ने की कार्रवाई

इस वीडियो के सामने आने से पहले टीचर के खिलाफ और भी कई शिकायतें शिक्षा विभाग को मिल रही थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन 3 अगस्त की घटना के बाद परिजनों का आक्रोश भी बढ़ता गया और इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा वायरल हुआ। ऐसे में शिक्षा विभाग ने अब सख्त रवैया अपनाते हुए एक्शन लिया।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले - शोषण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं

आपको बता दे कि शिक्षा विभाग हर बात इस प्रयास में रहता है कि सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा नामांकन हो लेकिन इस तरह की घटनाओं के बाद परिजनों में अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी कतराते हैं। वही इस मामले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि स्कूलों में छात्र और छात्राओं पर किसी भी तरह का मानसिक और शारीरिक शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

 

यह भी पढ़ें-Dungarpur: मांग में सिंदूर-मंगलसूत्र मत पहनो...ज्ञान बांट रही टीचर सस्पेंड

 

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान