शादी के डेढ़ साल में सिर्फ 8 दिन साथ-नहीं बनाए संबंध...वजह है 2 शॉकिंग डिमांड

Published : Jul 27, 2024, 10:56 AM ISTUpdated : Jul 27, 2024, 11:11 AM IST
jaipur high profile dowry case

सार

जयपुर में एक आईआरएस अधिकारी की पत्नी ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है। मामला एक करोड़ रुपए और जमीन की मांग से जुड़ा हुआ है, साथ ही पति-पत्नी के शारीरिक संबंधों की कमी भी इसमें शामिल है।

जयपुर (राजस्थान). राजधानी जयपुर में एक हाई प्रोफाइल दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यहां एक IRS ऑफिसर की पत्नी ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। यह पूरा केस एक करोड़ की डिमांड और पति-पत्नी के शारीरिक संबंधों से जुड़ा हुआ है।

डेढ़ साल में केवल 8 दिन साथ, संबंध भी नहीं बनाए

गुजरात में तैनात आईआरएस चिराग झिरवाल के खिलाफ उनकी पत्नी पूर्वा ने जयपुर के पश्चिम महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसके अनुसार डेढ़ साल पहले दिसंबर 2022 में सामाजिक रीति रिवाज से शादी हुई। लेकिन शादी के बाद से ही चिराग और उसका परिवार पूर्वा को परेशान करने लगा। चिराग अपनी पत्नी के साथ डेढ़ साल में केवल 8 दिन साथ रहा। उन 8 दिन में भी वह अपनी पत्नी से दूरी ही बनाए रखा। उसने पत्नी के साथ संबंध तक नहीं बनाए।

रिश्तेदार के जरिए हुआ था संबंध

पूर्वा के पिता दिनेश के अनुसार वह जब अपनी बेटी के लिए रिश्ता ढूंढ रहे थे तो उनके एक रिश्तेदार ने उन्हें चिराग के बारे में बताया। शुरुआत में दोनों परिवार शादी के लिए तैयार हो चुके थे। लेकिन रिंग सेरेमनी की बात तय होने से ही चिराग के घरवालों ने दहेज के डिमांड शुरू कर दी थी।

1 करोड़ और 1 हजार वर्गगज जमीन की मांग

शादी के वक्त पूर्वा के ससुराल वालों ने एक करोड़ रुपए और 1 हजार वर्ग गज जमीन देने की बात कही। जब दिनेश इसकी व्यवस्था नहीं कर सके तो विदाई भी रोक दी लेकिन उस वक्त जैसे तैसे चिराग का परिवार मान गया। लेकिन इसके बाद लगातार पूर्वा को परेशान किया जाने लगा।

झुंझुनू का रहने वाला है IRS अधिकारी का परिवार

पूर्वा और उसके घर वालों का कहना है कि चिराग और उसके घरवाले मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू जिले के रहने वाले हैं। पूर्वा और उसके घरवालों ने चिराग के परिवार को काफी समझाने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं माने। पूर्वा के परिवार को बदनामी का डर था, पहले इसलिए मामला दर्ज नहीं करवाया लेकिन अंत में उन्हें पुलिस की शरण में आना ही पड़ा।

रामबाग पैलेस में हुई सगाई

चिराग और उसके परिवार पर आरोप है कि उन्होंने रामबाग पैलेस में सगाई का कार्यक्रम करवाया था। जिसका पूरा खर्चा भी पूर्वा के घर वालों ने उठाया। और इसके बाद रामबाग पैलेस में शादी करने की बात कही लेकिन लड़की के घर वालों ने मना कर दिया तो उसके बाद अजमेर रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में यह शादी हुई।

यह भी पढ़ें-एक रहस्यमयी फूल की वजह से कट गईं 2 गर्दन, फ्लॉवर ने 2 दोस्तों को बना डाला दुश्मन

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी