एक रहस्यमयी फूल की वजह से कट गईं 2 गर्दन, फ्लॉवर ने 2 दोस्तों को बना डाला दुश्मन

उदयपुर में गुरुवार रात एक शिक्षक की निर्मम हत्या कर दी गई। पिता ने बचाने आए तो हत्यारे ने उन पर भी हमला किया। पुलिस ने हत्यारे को पकड़ा, लेकिन आरोपी ने अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली। हत्या के पीछे का कारण एक रहस्यमय फूल है जो शिक्षक ने दिया था।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 27, 2024 4:17 AM IST / Updated: Jul 27 2024, 09:49 AM IST

जयपुर. उदयपुर में गुरुवार रात एक शिक्षक का गला काट दिया गया। उसके पिता उसे बचाने आया तो हत्यारे ने पिता का हाथ काट दिया। परिवार ने आंदोलन की तैयारी कर ली और पुलिस पर हत्यारें को पकड़ने का दबाव आया। शुक्रवार देर शाम हत्यारे को जंगल में काबू कर लिया गया, लेकिन पकड़ते ही उसने कहा कि एक फूल ने मुझे बर्बाद कर दिया , अब में जिंदा रहकर क्या करूंगा। इसके बाद देखते ही देखते चाकू से खुद का गला काट लिया। उसकी मौक पर मौत हो गई। बता दें कि दोनो जिगरी दोस्त थे और साथ रहते थे।

सिगरेट लेने आया था और काट गया टीचर की गर्दन

Latest Videos

दरअसल, गुरुवार रात थाना क्षेत्र में स्थित अदवास गांव की मेघवाल बस्ती में जघन्य हत्याकांड हुआ। अपने घर के बाहर बैठे शिक्षक शंकर लाल मेघवाल की एक शख्स ने हत्या कर दी। आरोपी मृतक की परचून की दुकान पर सिगरेट लेने आया था। सिगरेट लेने के बाद आरोपी ने शंकर लाल का गला धारदार हथियार से एक ही झटके में काट दिया। चीख-पुकार के बाद पिता बचाने आए तो आरोपी ने उनका भी हाथ काट दिया। 60 साल के डालचंद की हालत बेहद ही गंभीर है। बता दें कि मृतक शंकर लाल प्राईमरी सरकारी स्कूल में टीचर था और उसके तीन बच्चे हैं।

दोनो जिगरी दोस्त थे… एक फूल के कारण कटी दो गर्दन

इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी अरशद अली ने बताया कि हत्यारे फतेह सिह को शुक्रवार देर शाम जंगलों से काबू कर लिया गया था। लेकिन उसने पुलिस के सामने ही अपनी गर्दन काट ली। वह किसी फूल का जिक्र कर रहा था, यह फूल शंकर लाल ने उसे दिया था। इस बारे में जब फतेह सिंह के पिता देवी सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि शंकर और फतेह.... दोनो अच्छे दोस्त थे। फतेह अहदाबाद में बड़ी बहन के साथ रहता था, लेकिन कुछ साल पहले वापस आ गया था। कोरोना के दौरान शंकर लाल ने फतेह सिंह को एक फूल दिया था। फतेह सिंह का कहना था कि इस फूल के बाद से वह बर्बाद हो गया, दोनो दोस्तों के बीच भी बोलचाल बंद हो गई। उसके बाद दो साल से तो दोनों ने एक दूसरे की शकल तक नहीं देखी। देवीसिंह का कहना था कि शंकर ने यह फूल फतेह सिंह को दिया था ताकि उसकी तरक्की हो, लेकिन उसके साथ उल्टा हुआ। पुलिस ने कहा कि फूल की थ्योरी के पीछे जादू - टोने जैसा मामला दिख रहा है। फिलहाल जांच कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें-NEET की तैयारी कर रही छात्रा पांचवीं मंजिल से कूदी, सुसाइड नोट में लिखा पापा...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal के इस्तीफे के बाद कैसे चलेगी दिल्ली सरकार, AAP नेता ने बताई पूरी टाइमलाइन
PM Modi LIVE: अहमदाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
मेरठ: एक साथ उठे 10 जनाजे, रोया हुजूम-बेहोश हुए कई लोग । Meerut Building Collapse
Bahraich bhediya Attack:छत पर सो रहे बच्चे को भेड़िए ने बनाया निशाना, बेकाबू हो गया 'लंगड़ा सरदार'