NEET की तैयारी कर रही छात्रा 5वीं मंजिल से कूदी, सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी

नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा ने शुक्रवार देर शाम पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। सुसाइड से पहले छात्रा ने एक नोट लिखा है। जिसमें पापा मम्मी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने की बात लिखी है।

 

subodh kumar | Published : Jul 27, 2024 3:56 AM IST / Updated: Jul 27 2024, 11:21 AM IST

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में नीट की तैयारी कर रही एक 18 साल की छात्रा ने द्वारिका अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। जमीन पर गिरते ही छात्रा की मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। शव को मोर्चरी में रखवाने के बाद छात्रा के रूम में जांच के दौरान एक सुसाइड नोट भी मिला है।

विद्याधर नगर क्षेत्र की घटना

Latest Videos

ये घटना जयपुर के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र की है। छात्रा के पांचवीं मंजिल से कूदने के बाद पोर्च में पड़ी लाश देखकर हर कोई दंग रह गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

बर्थडे मनाने के बाद किया सुसाइड

विद्याधर नगर थानाधिकारी राकेश कुमार खयालिया ने बताया कि छात्रा यति ने हाल ही में कक्षा बारवीं पास की थी, परिजनों के अनुसार वह पढ़ाई में होशियार थी। जयपुर की ही एक कोचिंग से वह नीट की तैयारी कर रही थी। वह सात मंजिला द्वारिका अपार्टमेंट में रहती थी। छात्रा का फ्लैट पांचवीं मंजिल पर था। वहीं से उसने कूदकर सुसाइड किया। उससे पहले गुरुवार को यति का बर्थडे था। जो उसने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों के साथ मनाया था। किसी को भी यह पता नहीं चल सका था कि यति कुछ घंटे बाद ही बड़ा कदम उठाने जा रही है। उसने शुक्रवार देर शाम पांचवे माले से कूदकर जान दे दी।

यह भी पढ़ें : कारगिल विजय दिवस 2024 : जवान का लिखा खत, पार्थिव देह घर पहुंचने के बाद पहुंचा

सुसाइड नोट में लिखी ये बात

पुलिस ने बताया कि यति के शव को मुर्दाघर में रखवाने के बाद जब उसके रूम में सर्चिंग की तो वहां से एक नोटबुक मिली, जिसमें पेन रखा हुआ था। उसमें लिखा था - मैं परिवार की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी हूं, उसके बाद माता - पिता और परिवार से माफी मांगने की बात लिखी हुई है। कुछ लाइन छोड़ी गई है और नीचे फिर से माफीनामा लिखा गया है। उसके बाद यति ने जान दे दी। प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह हैंड राइटिंग यति अग्रवाल की ही मिली है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  अग्निवीर सैनिकों के लिए खुशखबरी : पुलिस और वन विभाग की भर्ती में मिलेगा आरक्षण

Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal के इस्तीफे के बाद कैसे चलेगी दिल्ली सरकार, AAP नेता ने बताई पूरी टाइमलाइन
PM Modi LIVE: अहमदाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
मेरठ: एक साथ उठे 10 जनाजे, रोया हुजूम-बेहोश हुए कई लोग । Meerut Building Collapse
Bahraich bhediya Attack:छत पर सो रहे बच्चे को भेड़िए ने बनाया निशाना, बेकाबू हो गया 'लंगड़ा सरदार'