NEET की तैयारी कर रही छात्रा 5वीं मंजिल से कूदी, सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी

Published : Jul 27, 2024, 09:26 AM ISTUpdated : Jul 27, 2024, 11:21 AM IST
Neet Student

सार

नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा ने शुक्रवार देर शाम पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। सुसाइड से पहले छात्रा ने एक नोट लिखा है। जिसमें पापा मम्मी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने की बात लिखी है। 

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में नीट की तैयारी कर रही एक 18 साल की छात्रा ने द्वारिका अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। जमीन पर गिरते ही छात्रा की मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। शव को मोर्चरी में रखवाने के बाद छात्रा के रूम में जांच के दौरान एक सुसाइड नोट भी मिला है।

विद्याधर नगर क्षेत्र की घटना

ये घटना जयपुर के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र की है। छात्रा के पांचवीं मंजिल से कूदने के बाद पोर्च में पड़ी लाश देखकर हर कोई दंग रह गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

बर्थडे मनाने के बाद किया सुसाइड

विद्याधर नगर थानाधिकारी राकेश कुमार खयालिया ने बताया कि छात्रा यति ने हाल ही में कक्षा बारवीं पास की थी, परिजनों के अनुसार वह पढ़ाई में होशियार थी। जयपुर की ही एक कोचिंग से वह नीट की तैयारी कर रही थी। वह सात मंजिला द्वारिका अपार्टमेंट में रहती थी। छात्रा का फ्लैट पांचवीं मंजिल पर था। वहीं से उसने कूदकर सुसाइड किया। उससे पहले गुरुवार को यति का बर्थडे था। जो उसने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों के साथ मनाया था। किसी को भी यह पता नहीं चल सका था कि यति कुछ घंटे बाद ही बड़ा कदम उठाने जा रही है। उसने शुक्रवार देर शाम पांचवे माले से कूदकर जान दे दी।

यह भी पढ़ें : कारगिल विजय दिवस 2024 : जवान का लिखा खत, पार्थिव देह घर पहुंचने के बाद पहुंचा

सुसाइड नोट में लिखी ये बात

पुलिस ने बताया कि यति के शव को मुर्दाघर में रखवाने के बाद जब उसके रूम में सर्चिंग की तो वहां से एक नोटबुक मिली, जिसमें पेन रखा हुआ था। उसमें लिखा था - मैं परिवार की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी हूं, उसके बाद माता - पिता और परिवार से माफी मांगने की बात लिखी हुई है। कुछ लाइन छोड़ी गई है और नीचे फिर से माफीनामा लिखा गया है। उसके बाद यति ने जान दे दी। प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह हैंड राइटिंग यति अग्रवाल की ही मिली है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  अग्निवीर सैनिकों के लिए खुशखबरी : पुलिस और वन विभाग की भर्ती में मिलेगा आरक्षण

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी