
जयपुर. सब्जी खरीदने पर जो धनिया फ्री में मिल जाता था, उसके दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं, हैरानी की बात तो यह है कि जिस धनिया पत्ती की राजस्थान में ही बंपर पैदावार होती थी, वह अब बेंगलुरु से हवाई जहाज से आ रहा है। जिसका प्लेन का किराया ही 60 रुपए किलो लग रहा है, इस कारण फुटकर बाजार में धनिए के दाम 500 रुपए किलो चल रहे हैं।
वीआईपी चीज हो गया धनिया
आमतौर पर सब्जियों के साथ फ्री में मिलने वाला धनिया वीआईपी सब्जी में शामिल हो गया है। इसके दिन इतने फिर गए हैं कि अब यह हवाई जहाज का सफर कर रहा है। कभी ये फ्री में मिलता था, जिसका अब 60 रुपए किलो तो भाड़ा ही लग रहा है, तो दाम के बारे में आप खुद ही सोच सकते हैं। इसे रईस लोग ही खरीद पा रहे हैं। आम उपभोक्ता तो दाम पूछकर ही आगे बढ़ जाते हैं।
राजस्थान की सबसे बड़े सब्जी मंडी
जयपुर में स्थित मुहाना सब्जी मंड़ी में हर दिन हजारों किलो सब्जी आती है। लेकिन धनिया यहां सबसे ज्यादा महंगी सब्जी में शामिल हो चुका है। धनिया बेचने वाले थोक दुकानदारों का कहना है कि बेंगलुरू से माल मंगा रहे हैं, ट्रेन के जरिए जल्दी पहुंच रहा है। हांलाकि किराया ज्यादा पड़ रहा है। माल ज्यादा रख भी नहीं सकते, क्योंकि बारिश में गलकर खराब हो जाता है।
त्यौहार के कारण बढ़ गए दाम
मुहाना मंडी के थोक विक्रेता इंद्र कुमार सैनी के का कहना है कि त्यौहारी सीजन में धनिया की मांग बढ़ गई है, लेकिन खेतों में पानी भरने के कारण फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। बेंगलुरु से धनिया मंगवाने पर थोक कीमतें 160 से 250 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं, और हवाई जहाज का किराया 60 रुपए प्रति किलो तक हो गया है। ऐसे में खुदरा के भाव तो करीब 500 रुपए किलो तक जा पहुंचे हैं। जो शहर की वीवीआई कॉलोनी हैं वहां पर तो यह 600 रुपए किलो के हिसाब से फुटकर बेचा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार की बड़ी सर्जरी, 100 से ज्यादा IAS अफसरों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।