जयपुर में प्रेमिका का खौफनाक बदला, सड़क पर युवक की पिटाई

Published : Sep 17, 2024, 04:55 PM ISTUpdated : Sep 17, 2024, 06:27 PM IST
Girlfriend beats

सार

जयपुर में एक युवक को उसकी पूर्व प्रेमिका और उसके रिश्तेदारों ने सरेआम पीटा। युवक ने ब्रेकअप के बाद दूसरी शादी करने का फैसला किया था, जिससे नाराज प्रेमिका ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवक के साथ उसकी पूर्व प्रेमिका और उसके घरवालों ने जमकर मारपीट की है। इस मामले में गांधीनगर थाना पुलिस ने 23 साल के प्रेमी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है और उसकी पूर्व प्रेमिका एवं उसके रिश्तेदारों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है।

चार साल से था अफेयर

दरअसल, जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की चार साल से एक युवती के साथ फ्रेंडशिप थी। दोनों प्रेमी और प्रेमिका की तरह रहते थे और जल्द ही शादी करने का भी प्लान कर रहे थे। लेकिन कुछ दिन से दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और दोनों ने दोस्ती तोड़ दी थी ।

दूसरी से शादी करने वाला था लड़का

युवक ने पुलिस को बताया इस साल मई में उसने अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप कर लिया था।‌ लेकिन वह लगातार परेशान किया जा रही थी। युवक जल्द ही दूसरी जगह शादी करना चाह रहा था । दो दिन पहले जब वह अपने घर कार से लौट रहा था, तो लड़की और उसके मामा ने अपनी कार से उसका पीछा किया। उसे नारायण सिंह सर्किल पर रेड लाइट पर रोक लिया। नीचे उतरते ही लड़की ने लड़के को दो तमाचे जड़ दिए। उसके बाद कॉलर से खींचकर बाहर निकाला और सड़क पर पटक दिया। वहां नजदीक ही चाय की थड़ी पर रखा हुआ भगोना लड़के के सर पर दे मारा। वहां भीड़ जमा हो गई और भीड़ ने दोनों पक्षों को अलग किया। बाद में लड़की और उसके मामा वहां से चले गए। इस घटना के बारे में अब पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है । पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यम से जांच पड़ताल कर रही है । लड़के को अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बना जानलेवा अंडरपास, बारिश में जान जाने का खतरा 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज