राजस्थान के लिए द.कोरिया में रोड शो कर रहे CM भजन लाल शर्मा, जानिए क्या है प्लान

राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा दक्षिण कोरिया में राइजिंग राजस्थान समिट में निवेश आकर्षित करने के लिए रोड शो कर रहे हैं। सीएम ने पांच साल में राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है और कुछ बड़े कारोबारियों ने रूचि दिखाई है।

जयपुर.  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा इस समय दक्षिण कोरिया में हैं और उनके साथ कई अफसर भी वहा मौजूद हैं। सोमवार को भी सीएम ने कोरिया सरकार और वहां के दौलतमंदों के सामने रोड शो किया था और मंगलवार को भी ऐसा ही करने का प्लान है। सीएम और सीनियर आईएएस अफसर वहां पर राइजिंग राजस्थान समिट में शामिल होने और राजस्थान के विकास के लिए मोटा पैसा जुटाने के लिए गए हैं। अच्छी बात ये है कि कुछ बड़े कारोबारियों को सीएम का विचार भी अच्छा लगा है और वे विकास के लिए पैसा लगाने को तैयार हैं।

राजस्थान को बनाएंगे 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था

Latest Videos

राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान हुई अंतरराष्ट्रीय इंवेस्टर्स मीट में सीएम ने राजस्थान के किले, महल, विश्व हैरिटेज साइट्स शो किए हैं। ये साइट्स यूनेस्को की लिस्ट में भी शामिल हैं। इन सबके साथ ही राजस्थान में मेले, त्योंहार और बड़े सामाजिक आयोजनों के बारे में भी वहां जानकारी दी है और इन सबकी बदौलत धन जुटाने का प्रयास किया है। सीएम ने वहां जाकर कहा है कि पांच साल में हम राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

कारोबारियों को पसंद आया सीएम का प्रस्ताव

अच्छी बात ये है कि कुछ कारोबारियों को सीएम का यह प्रस्ताव अच्छा लगा है और उन्होनें राजस्थान में इन्वेस्ट करने में रूचि दिखाई है। दक्षिण कोरिया की दो फर्म जिनमें पॉस्को इंटरनेशनल और एसजी कॉरपोरेशन..... शामिल हैं। दोनो कंक्रीट निर्माण करने वाली बड़ी कंपनी हैं। दोनों ने राजस्थान में सड़के बनाने के लिए बड़ी यूनिट लगाने की पेशकश की है। सीएम ने उनको सरकारी बंदोबस्त में पूरी तरह से राहत देने और बेहद सरल प्रकिया के जरिए निवेश कराने की बात की है। अगर ऐसा होता है तो राजस्थान के विकास में यह बड़ा कदम साबित होगा।

यह भी पढ़ें : टाइगर देखने गए 10 पर्यटकों का अचानक हुआ मौत से सामना...जीवन भर रहेगा याद

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह