राजस्थान के लिए द.कोरिया में रोड शो कर रहे CM भजन लाल शर्मा, जानिए क्या है प्लान

Published : Sep 10, 2024, 03:38 PM IST
cm bhajanlal sharma

सार

राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा दक्षिण कोरिया में राइजिंग राजस्थान समिट में निवेश आकर्षित करने के लिए रोड शो कर रहे हैं। सीएम ने पांच साल में राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है और कुछ बड़े कारोबारियों ने रूचि दिखाई है।

जयपुर.  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा इस समय दक्षिण कोरिया में हैं और उनके साथ कई अफसर भी वहा मौजूद हैं। सोमवार को भी सीएम ने कोरिया सरकार और वहां के दौलतमंदों के सामने रोड शो किया था और मंगलवार को भी ऐसा ही करने का प्लान है। सीएम और सीनियर आईएएस अफसर वहां पर राइजिंग राजस्थान समिट में शामिल होने और राजस्थान के विकास के लिए मोटा पैसा जुटाने के लिए गए हैं। अच्छी बात ये है कि कुछ बड़े कारोबारियों को सीएम का विचार भी अच्छा लगा है और वे विकास के लिए पैसा लगाने को तैयार हैं।

राजस्थान को बनाएंगे 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था

राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान हुई अंतरराष्ट्रीय इंवेस्टर्स मीट में सीएम ने राजस्थान के किले, महल, विश्व हैरिटेज साइट्स शो किए हैं। ये साइट्स यूनेस्को की लिस्ट में भी शामिल हैं। इन सबके साथ ही राजस्थान में मेले, त्योंहार और बड़े सामाजिक आयोजनों के बारे में भी वहां जानकारी दी है और इन सबकी बदौलत धन जुटाने का प्रयास किया है। सीएम ने वहां जाकर कहा है कि पांच साल में हम राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

कारोबारियों को पसंद आया सीएम का प्रस्ताव

अच्छी बात ये है कि कुछ कारोबारियों को सीएम का यह प्रस्ताव अच्छा लगा है और उन्होनें राजस्थान में इन्वेस्ट करने में रूचि दिखाई है। दक्षिण कोरिया की दो फर्म जिनमें पॉस्को इंटरनेशनल और एसजी कॉरपोरेशन..... शामिल हैं। दोनो कंक्रीट निर्माण करने वाली बड़ी कंपनी हैं। दोनों ने राजस्थान में सड़के बनाने के लिए बड़ी यूनिट लगाने की पेशकश की है। सीएम ने उनको सरकारी बंदोबस्त में पूरी तरह से राहत देने और बेहद सरल प्रकिया के जरिए निवेश कराने की बात की है। अगर ऐसा होता है तो राजस्थान के विकास में यह बड़ा कदम साबित होगा।

यह भी पढ़ें : टाइगर देखने गए 10 पर्यटकों का अचानक हुआ मौत से सामना...जीवन भर रहेगा याद

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट