टाइगर देखने गए 10 पर्यटकों का अचानक हुआ मौत से सामना...जीवन भर रहेगा याद

राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में सफारी के दौरान पर्यटकों से भरी एक कैंटर गाड़ी अचानक उफान पर आए नाले में बह गई। भारी बारिश के कारण यह घटना घटी, लेकिन समय रहते सभी पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया गया।

रणथंभोर. राजस्थान के रणथंबोर में स्थित नेशनल पार्क में सोमवार शाम को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, टाइगर का दीदार करने के लिए कई लोग पार्क में घूम रहे थे, तभी अचानक जोरदार बारिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से टाइगर सफारी करा रही गाड़ी नाले में बह गई, हालांकि लोगों को तुरंत बचा लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। इसके बाद आगामी आदेश तक टाइगर सफारी पर रोक लगा दी गई है।

दस पर्यटकों से भरी थी गाड़ी

Latest Videos

टाइगर सफारी के लिए पूरी दुनिया में फेमस राजस्थान का रणथंभोर नेशनल पार्क चर्चा में है। सवाई माधोपुर जिले में स्थित इस पार्क में सोमवार देर शाम जो घटना हुई वह आजतक नहीं हुई। जोन नंबर दस के नजदीक टाइगर का दीदार करने के लिए दस पर्यटक, एक गाइड और एक गाड़ी चालक गए थे। वहां टाइगर तो दिखा नहीं लेकिन जान जाते जाते बची। इस घटना के बाद पार्क में कई जगहों पर आगामी आदेशों तक सफारी को रोक लगा दी है।

टाइगर को देखने निकले थे पर्यटक

दरअसल, सोमवार देर शाम जोन नंबर दस के करीब पर्यटकों से भरी हुई कैंटर गाड़ी टाइगर को तलाश रही थी। पर्यटकों को इंतजार था कि जल्द ही उनको टाइगर दिख जाएगा, कुछ देर बाद सभी लोग पार्क से बाहर जाने ही वाले थे। लेकिन इस दौरान एक बड़ी घटना घटित हो गई।

ये है मामला

सवाई माधोपुर जिले में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। सोमवार सवेरे बारिश नहीं थी, लेकिन दोपहर बाद बारिश फिर शुरू हो गई। हांलाकि नेशनल पार्क में उस समय बारिश नहीं चल रही थी। कैंटर में बैठे पर्यटक जोन नंबर दस के पास नाले से गुजर रहे थे। नाले में पानी का बहाव बेहद ही कम था, लेकिन पहाड़ों से अचानक पानी आया और यह नाला देखते ही देखते नदी बन गया। भारी भरकम गाड़ी घास के तिनके की तरह बहने लग गई। चालक ने मुश्किल से गाड़ी रोकी, वारयलेस के जरिए अपनी टीम को बुलाया और बाद में सभी ने मिलकर पर्यटकों को बचाया। हांलाकि गाड़ी बहकर काफी दूर चली गई थी।

यह भी पढ़ें : इस गांव में दरवाजा खोलने से भी डर रहे लोग, बच्चे भी नहीं जा रहे स्कूल

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi