JCB ने देखिए किस तरह से बना डाला 350 कुंटल चूरमा, भेरू बाबा के भव्य आयोजन में पहुंचेंगे 2 लाख लोग

जयपुर. राजस्थान के जयपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां आप जेसीबी मशीनों को कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते देखा होगा, लेकिन इस बार इस मशीन को विशाल भंडारें के लिए चूरमा बनाने के काम आ रहा है। हजारों लोगों का काम यह अकेले कर ले रही है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jan 30, 2023 9:43 AM IST / Updated: Jan 30 2023, 04:33 PM IST

111

आपने जेसीबी मशीन थ्रेसर ट्रैक्टर ट्रॉली और फावड़ा हमेशा कंस्ट्रक्शन की किसी साइट पर ही देखा होगा लेकिन क्या कभी ऐसा संभव हुआ है कि कहीं चूरमा बनाया जा रहा हूं वह भी इन मशीनों से।

211

दरअसल राजस्थान में कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां होने वाले एक विशाल भंडारे के लिए इतना ज्यादा चूरमा बनाया गया है कि यह लोगों से बन पाना संभव ही नहीं था।

311

ऐसे में इसे बनाने के लिए जेसीबी मशीन ट्रैक्टर ट्रॉली समेत कई मशीनों को काम में लिया गया। इन मशीनों की मदद से करीब 350 क्विंटल चूरमा बना है।

411

भंडारे के पास चूरमे के बड़े-बड़े टीले बनाए गए हैं जो बिल्कुल मिट्टी के टीलों की तरह लग रहे हैं। 

511

दरअसल, राजधानी जयपुर के समीपवर्ती कोटपुतली में कुहाड़ा के छपाला भेरुजी मंदिर में लक्खी मेले का आयोजन किया जा रहा है।

611

कुहाड़ा पहाड़ी के पास इस आयोजन में शामिल होने के लिए राजस्थान के करीब 2 लाख लोग यहां आए हुए हैं।

711

भेरुजी महाराज को भोग में हमेशा चूरमा ही चढ़ता है। ऐसे में चूरमा बनाया गया है। वही 2 साल बाद यह मेला कोरोना के बाद बिना किसी पाबंदी के आयोजित हो रहा है।

811

ऐसे में लोगों को इसे लेकर काफी उत्साह है। इस आयोजन के लिए करीब 50 बीघा के एरिया में पंडाल लगाया गया है।

911

इस चूरमे की सबसे खास बात यह है कि इसमें करीब 750 किलो काजू बादाम मिलाया गया है। 26 क्विंटल घी से बना यह चूरमा करीब एक लाख से ज्यादा लोग खाएंगे।

1011

 इस आयोजन को लेकर कोई अलग से कारीगर नहीं बुलाया गए हैं। यहां पास की स्कूलों के ही करीब 4000 विद्यार्थी सहित आसपास के लोग ही सेवा में लगे हुए हैं।

1111

वही स्कूल में को बनाने के लिए मजदूरों के हाथ और पैरों पर प्लास्टिक का कवर चढ़ाया जाता है। वही बीती शाम यहां एक शोभायात्रा भी निकाली गई जिसका हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos