दो शोरूम-करोड़ों की प्रॉपर्टी, फिर भी कर लिया सुसाइड, कारण जान चौंक जाएंगे आप

Published : Aug 13, 2024, 11:47 AM IST
Jaipur Crime

सार

राजस्थान के जयपुर से एक दिल दहला देने वाले घटना का खुलासा हुआ है, जिसमें एक ज्वेलरी करोबारी ने आत्महत्या कर ली। बता दें कि इस हादसे के पीछे की कहानी आपको सोचने के लिए मजबूर कर देगी।

जयपुर सुसाइड न्यूज। नेकी कर और दरिया में डाल वाली कहावत तो सुनी ही होगी आपने। जयपुर के एक ज्वेलर बिजनेसमैन के साथ इससे भी कहीं ज्यादा हो गया। भलाई करने के इरादे से विनोद शर्मा नाम के व्यक्ति ने दोस्तों को पैसे उधार दिलाया ताकि उनका परिवार और कारोबार अच्छा चल सके। लेकिन उन्होंने रुपया वापस नहीं लौटाया, तेरह साल तक इंतजार करने के बाद आखिर कारोबारी का सब्र जवाब दे गया। जिंदगी से थक हार कर ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। अपने पीछे छोड़ गया 4 लोगों का परिवार, जिसमें दो बेटी, एक बेटा और वाइफ शामिल है। घटना के बाद मामले की जांच जवाहर सर्किल थाना पुलिस कर रही है।

जवाहर सर्किल थाने की एसआई रेणू ने बताया-"वे इस मामले की जांच कर रही हैं। ज्वेलर विनोद शर्मा जयपुर के ही वॉल सिटी इलाके में स्थित जाट के कुएं का रास्ता में रहते थे। उनका वहीं एक शोरूम है। कुछ दिन पहले जयपुर के ही सांगानेर इलाके में भी एक शोरूम खोला है। विनोद के भाई ने पुलिस को बताया कि करीब 13 साल पहले भाई ने कुछ दोस्तों और नजदीकी लोगों की मदद की थी। प्रॉपर्टी , बैंक बैलेंस , खुद की सेविंग सभी को यूज किया था और खुद काफी ज्यादा लोड लिया था। काफी पैसा बाजार से भी दिलाया था। लेकिन लोगों ने पैसा नहीं लौटाया और इसी कारण से काफी दिनों से भाई परेशान चल रहे थे।"

मृतक के सुसाइड नोट में हुए खुलासे

मृतक के भाई सुधीर शर्मा ने पुलिस को बताया-"8 अगस्त को मालवीय नगर इलाके में पुलिया के नीचे ट्रेन के आगे कूदने की जानकारी मिली थी। उनके पास सुसाइड नोट मिला था, जिनमें काफी खुलासा किया गया है। पुलिस ने इस मामले को अब दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। विनोद ने कुछ दिन पहले ही सांगानेर क्षेत्र में शानदार ज्वेलरी शोरूम खोला था। उनके दो बेटियां और एक बेटा है, किसी की भी शादी नहीं हो सकी है। इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।''

ये भी पढ़ें: 10 महीने पहले बेटा-पोता नहर में डूबे, डिप्रेशन में जी रहे कपल ने किया सुसाइड

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी