पत्नी को एसिड में नहलाकर मनाली अय्याशी करने गया पति, फिर जो हुआ वो और शॉकिंग था

उदयपुर में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी पर तेज़ाब फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद वह फरार हो गया था और बाद में इंदौर में एक बुजुर्ग महिला से लूटपाट करते हुए पकड़ा गया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 13, 2024 6:10 AM IST

उदयपुर, राजस्थान के उदयपुर जिले की धानमंड़ी थाना पुलिस ने इंदौर शहर से एक युवक को अरेस्ट किया है। जिसने अपनी पत्नी को एसिड से नहला दिया था। चेहरा, बाल और गर्दन के साथ ही शरीर का आगे का हिस्सा भी झुलस गए थे। बीवी को यह यातनाएं देकर आरोपी फरार हो गया था। बता दें कि आरोपी ने सिर्फ एक छोटे से शक के चलते इस घटना को अंजाम दिया। इसके बाद वो मनाली घूमने चला गया।

बस महिला की जरा सी यह गलती थी...

Latest Videos

धानमंड़ी पुलिस ने बताया कि पिछले साल मई में पत्नी मीना किसी रिश्तेदार के साथ स्कूटी पर बैठी दिखाई दी थी। वह उदयपुर की मालदास स्ट्रीट पर खरीदारी करने गई थी। इस दौरान मोहित आया और दुकान के बाहर ही उसे तेजाब में नहला दिया और फिर फरार हो गया। मीना को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह कई सप्ताह अस्पताल में भर्ती रही। इस बीच मोहित का कोई पता नहीं लगा। उदयपुर पुलिस ने अगले महीने जून में उस पर पांच हजार का इनाम रखा था।

आरोपी ने 60 साल की महिला को भी नहीं छोड़ा

आरोपी के बारे में पुलिसस को पता चला कि जुलाई महीने में उसने इंदौर में एक 60 साल की महिला के साथ लूटपाठ की। आरोपी महिला के सारे जेवर और कैश लूटने के बाद वह मौज - मस्ती करने के लिए मनाली भाग गया और काफी समय तक वहीं रहा। इसी साल जून में वह इंदौर पुलिस के हाथ लगा और अब इंदौर पुलिस से उदयपुर की धानमंड़ी पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर अरेस्ट किया है।

पति की क्रूरता की एक घटना राजस्थान के नागौर से

बता दें कि पति की क्रूरता की एक घटना राजस्थान के नागौर से सामने आई है। जहां पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी ने अपनी पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर घसीटा है। इस हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। हालांकि अभी तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें-नागौर में पति की क्रूरता का ये वीडियो दहला देगा, पत्नी को बाइक से बांधकर घसीटा

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता