पत्नी को एसिड में नहलाकर मनाली अय्याशी करने गया पति, फिर जो हुआ वो और शॉकिंग था

Published : Aug 13, 2024, 11:40 AM IST
Udaipur News

सार

उदयपुर में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी पर तेज़ाब फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद वह फरार हो गया था और बाद में इंदौर में एक बुजुर्ग महिला से लूटपाट करते हुए पकड़ा गया।

उदयपुर, राजस्थान के उदयपुर जिले की धानमंड़ी थाना पुलिस ने इंदौर शहर से एक युवक को अरेस्ट किया है। जिसने अपनी पत्नी को एसिड से नहला दिया था। चेहरा, बाल और गर्दन के साथ ही शरीर का आगे का हिस्सा भी झुलस गए थे। बीवी को यह यातनाएं देकर आरोपी फरार हो गया था। बता दें कि आरोपी ने सिर्फ एक छोटे से शक के चलते इस घटना को अंजाम दिया। इसके बाद वो मनाली घूमने चला गया।

बस महिला की जरा सी यह गलती थी...

धानमंड़ी पुलिस ने बताया कि पिछले साल मई में पत्नी मीना किसी रिश्तेदार के साथ स्कूटी पर बैठी दिखाई दी थी। वह उदयपुर की मालदास स्ट्रीट पर खरीदारी करने गई थी। इस दौरान मोहित आया और दुकान के बाहर ही उसे तेजाब में नहला दिया और फिर फरार हो गया। मीना को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह कई सप्ताह अस्पताल में भर्ती रही। इस बीच मोहित का कोई पता नहीं लगा। उदयपुर पुलिस ने अगले महीने जून में उस पर पांच हजार का इनाम रखा था।

आरोपी ने 60 साल की महिला को भी नहीं छोड़ा

आरोपी के बारे में पुलिसस को पता चला कि जुलाई महीने में उसने इंदौर में एक 60 साल की महिला के साथ लूटपाठ की। आरोपी महिला के सारे जेवर और कैश लूटने के बाद वह मौज - मस्ती करने के लिए मनाली भाग गया और काफी समय तक वहीं रहा। इसी साल जून में वह इंदौर पुलिस के हाथ लगा और अब इंदौर पुलिस से उदयपुर की धानमंड़ी पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर अरेस्ट किया है।

पति की क्रूरता की एक घटना राजस्थान के नागौर से

बता दें कि पति की क्रूरता की एक घटना राजस्थान के नागौर से सामने आई है। जहां पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी ने अपनी पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर घसीटा है। इस हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। हालांकि अभी तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें-नागौर में पति की क्रूरता का ये वीडियो दहला देगा, पत्नी को बाइक से बांधकर घसीटा

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी