राजस्थान में किसानों की बल्ले-बल्ले: सीधे खाते में ट्रांसफर हुए 72.80 करोड़ रुपए

Published : Aug 03, 2025, 12:10 PM IST
Farmers working in fields

सार

Jaipur Farmers Welfare: जयपुर में आयोजित किसान समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 3.64 लाख किसानों को 72.80 करोड़ रुपये सीधे खाते में ट्रांसफर किए। इस पहल से कृषि, सिंचाई और बीमा में किसानों की आय और राहत बढ़ेगी। 

Jaipur Kisan Festival : राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को जिला स्तरीय किसान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा जयपुर जिले के 3 लाख 64 हजार किसानों को कुल 72 करोड़ 80 लाख रुपये की धनराशि दी। यह आयोजन राज्य सरकार की किसान कल्याण नीतियों के तहत किसानों को राहत और सहयोग प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

राजस्थान के किसानों को सीएम ने दी बड़ी सौगात

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जिन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि, "राज्य सरकार हर हाल में किसानों के हितों की रक्षा और उनकी आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।" उन्होंने बताया कि हाल के महीनों में राज्य सरकार ने कृषि, सिंचाई और बीमा जैसे क्षेत्रों में कई योजनाओं को तेज़ी से लागू किया है ताकि छोटे और मध्यम किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।

सीधे किसानों के खाते में पहुमची सहायता राशि

इस योजना के तहत किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में वित्तीय सहायता राशि ट्रांसफर की गई, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी दलालों के चक्कर नहीं काटना पड़े। किसान समारोह में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि इस सहायता राशि से किसानों को बीज, खाद, सिंचाई उपकरण और खेती से जुड़ी अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति में मदद मिलेगी।

राजस्थान में किसानों की आय होगी दोगुनी

  • किसानों ने जताया आभार कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि वर्तमान आर्थिक चुनौतियों और मौसम के असमंजस भरे दौर में यह सहायता उनके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद व्यक्त किया और सरकार से आगे भी ऐसी योजनाएं जारी रखने की अपील की।
  • सरकार की प्राथमिकता में किसान राज्य सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि किसानों की आय दोगुनी करने और कृषि को लाभकारी बनाने के लिए वह निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में नई तकनीकों और योजनाओं के साथ किसानों को और सशक्त किया जाएगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी