राजस्थान के जयपुर जिले में हुए रेप और फायरिंग मामले में कांग्रेस द्वारा भाजपा नेताओं पर संंरक्षण देने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी बीच पूर्व सीएम पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंचे। वहीं कांग्रेस ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है।
जयपुर. राजधानी जयपुर से सटे कोटपूतली-बहरोड इलाके के प्रागपुरा गांव में रेप पीड़िता पर फायरिंग और जानलेवा हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद पीड़िता का एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज जारी है। वहीं आरोपी का भी पुलिस से भागते वक्त ट्रेन के नीचे आ जाने से पैर काटने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी है।
पूर्व सीएम पहुंचे रेप पीड़िता से मिलने अस्पताल
इस पूरे मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस पर हावी हो रही है। भाजपा के कई बड़े नेता कांग्रेस के नेताओं पर आरोपियों को संरक्षण देने की बात कर रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रेप पीड़िता से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस ने गठित की कमेटी
वहीं अब कांग्रेस पार्टी ने इस पूरे मामले को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कांग्रेस ने इस मामले में रघु शर्मा,धर्मेंद्र सिंह राठौड़, इंद्राज गुर्जर और संगीता बेनीवाल को शामिल करते हुए एक कमेटी का गठन किया है जो कमेटी इस मामले को लेकर जांच करेगी और कांग्रेस वाला आलाकमान को रिपोर्ट करेगी।
पुलिस से मांगी सुरक्षा
पीड़िता को कई बार आरोपियों द्वारा धमकियां भी दी गई। इसी को लेकर पीड़ित परिवार के द्वारा स्थानीय पुलिस से सुरक्षा भी मांगी गई लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और फिर 24 फरवरी को आरोपी ने अपने साथियों के साथ पीड़िता पर हमला कर दिया।
यह है पूरा मामला....
दरअसल राजधानी जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्रागपुरा थाने के नजदीक शनिवार रात 25 साल की युवती को कसाइयों की तरह काट डाला गया। उसने पिछले साल जून के महीने में राजेंद्र समेत कुछ अन्य लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। लड़की को 15 जगह से गंडासे से काटा गया और उसके बाद उसे गोली मार दी गई। लड़की अभी तक होश में नहीं आई है। उसे राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया है। उससे मिलने के लिए वर्तमान और पूर्ण राजनेता और कई बड़ी हस्तियां पहुंच रही है। मामला बेहद ही गंभीर है। अब युवती को दिल्ली के एम्स अस्पताल में एयरलिफ्ट करने की तैयारी भी की जा रही है। इस बीच लड़की के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी राजेंद्र गुर्जर ने पुलिस के डर से ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड करने की कोशिश की। जिसमें उसके दोनों पैर कट गए हैं। उसे बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।