हमें माता-पिता के साथ रहना है...मदद कीजिए, राजस्थान की जुड़वा बहनों ने PM मोदी को लिखा लेटर

Published : Feb 26, 2024, 06:41 PM IST
Bhajanlal government of Rajasthan

सार

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने हाल में बड़े लेवल पर सरकारी कर्मचारियों के तबादले किए हैं। लेकिन इन ट्रांसफर से दो जुड़बा बहनें दुखी हैं। उन्होंने पिता के तबादले को लेकर पीएम मोदी के लिए एक भावुक लेटर लिखा है।

बाड़मेर. राजस्थान में पिछले दिनों बड़ी संख्या में ट्रांसफर और पोस्टिंग हुई । 10 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक लाखों सरकारी कर्मचारियों को एक जिले से दूसरे जिले और एक विभाग से दूसरे विभाग में तबादला किया गया । इस दौरान अधिकतर कार्मिकों को उन जगहों पर तबादला मिला जहां वह जाना नहीं चाहते थे । इन्हीं तबादलों में राजस्थान के दौसा जिले में बांदीकुई कस्बे की रहने वाली दो बहनों के माता-पिता का भी तबादला हुआ है । दोनों जुड़वा बहने हैं और बांदीकुई में सातवीं कक्षा में पढ़ती है। उनके पिता बाड़मेर और माता बाड़मेर से कई किलोमीटर दूर चौहटन में पोस्टेड है। पिता कृषि विभाग में है और माता सरकारी हिंदी टीचर है।‌

दौसा या जयपुर में साथ रह सकती हैं दोनों बहनें

दोनों बच्चियों ने प्रधानमंत्री को लेटर लिखा है कि वह अपने माता-पिता के साथ रहना चाहती हैं। फिलहाल वे चाचा चाची के साथ उनके घर में रह रही हैं और बांदीकुई में पढ़ाई कर रही है। लेकिन अगर प्रधानमंत्री चाहे तो वह अपने माता-पिता के साथ दौसा या जयपुर जिले में रह सकती है। दोनों बहनों ने प्रधानमंत्री के नाम इमोशनल लाइन भी लिखी है । उनका कहना है कि अगर आप चाहे तो हम दोनों बहनों के माता-पिता का तबादला जयपुर हो सकता है। पिता का नाम देवपाल मीना है और माता का नाम हेमलता मीना है । दोनों बहनों का नाम अर्चिता और अर्चना है ।

ड्राइंग में मात-पिता की तस्वीर दोनों बहनों ने बनाई

दोनों बहनों ने एक ड्राइंग भी बनाई है , जिसमें अपने माता-पिता की फोटो के साथ घर की एक पिक्चर भी बनाई है और बाद में खुद की फोटो बनाई है । ड्राइंग में लिखा गया है कि हम हमारे माता-पिता के साथ रहना चाहते हैं। यह इमोशनल लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । हालांकि अभी तक माता और पिता का तबादला जयपुर या दौसा में नहीं किया गया है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी