गहलोत के बेटे के साथ ऐसा क्या हुआ, जो सब कुछ छोड़कर पत्नी के साथ खाली हाथ लौटे...

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब उनके बेटे वैभव गहलोत से भी सत्ता छीन गई है । वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे, लेकिन आज उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ। उसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

जयपुर. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब उनके बेटे वैभव गहलोत से भी सत्ता छीन गई है । वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे , लेकिन आज उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ। उसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। वैभव गहलोत पर आरसी अध्यक्ष रहते समय कई आरोप भी लगे थे, लेकिन पिता मुख्यमंत्री होने के कारण यह आरोप कभी बाहर नहीं आ सके। लेकिन जैसे ही सत्ता बदली वैसे ही वैभव गहलोत के भी दिन फिर गए । आज जब वैभव गहलोत ने इस्तीफा दिया, उसके बाद उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा क्रिकेट की बेहतरीन के लिए काम किया है और वह मैं आगे भी करता रहूंगा।‌

राजस्थान के आरसीए ऑफिस किया सील

Latest Videos

दरअसल, 22 फरवरी को आरसीए और खेल परिषद के बीच एमओयू समाप्त हो गया था। 23 फरवरी को खेल परिषद ने एसएमएस स्टेडियम से आरसीए को बेदखल कर दिया था और आरसीए का ऑफिस भी सील कर दिया था। साथ ही एसएमएस स्टेडियम के अधिकतर हिस्से को खेल परिषद ने अपने कब्जे में ले लिया था। एसएमएस स्टेडियम परिसर में स्थित होटल को भी आरसीए से ले लिया गया और खेल परिषद ने अब उसे पर अब जा कब्जा जमा लिया है ।

वैभव गहलोत पत्नी और बेटी के साथ होटल में थे

23 फरवरी को जब यह तमाम घटनाक्रम हुआ तो वैभव गहलोत उनकी पत्नी और बेटी इस होटल में थे ।‌ बाद में उन्हें होटल से लौटना पड़ा । उल्लेखनीय है कि 23 फरवरी को ही आरसीए की इस हालात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना था कि खेल परिषद देवश्ता पूर्ण कार्रवाई कर रहा है।

अब इन दो नेताओं के बेटों को मिल सकता है आरसीए

अब वैभव गहलोत के जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के दो दिग्गज नेताओं के बेटे आरसी अध्यक्ष बनने की कतार में है । उनमें पहले हैं गजेंद्र सिंह खींवसर जो राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री हैं । उनके बेटे धनंजय कुमार सिंह आरसीए के नए अध्यक्ष होने की कतार में सबसे आगे हैं । उसके बाद भारतीय जनता पार्टी में नेता प्रतिपक्ष रहे, लेकिन चुनाव हार गए राजेंद्र सिंह राठौर के बेटे पराक्रम सिंह राठौड़ भी आरसीए अध्यक्ष बनने की कतार में शामिल हैं। दोनों दिल्ली तक दौड़ लगाकर अपने हिसाब से आरसीए को कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे हैं। उल्लेखनीय है अगले महीने से आईपीएल स्टार्ट हो रहा है । राजस्थान में एसएमएस स्टेडियम में चार मैच होने हैं । पिछले साल आईपीएल के दौरान एसएमएस स्टेडियम में काफी गफलत हुई थी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts