
जोधपुर. राजस्थान में एक बार फिर मिलावटी घी पकड़ा गया है। करीब 20000 लीटर यह घी 1 करोड रुपए से ज्यादा में बेचा जाना था, लेकिन सीआईडी की टीम को इसकी सूचना मिली और उन्होंने फैक्ट्री पर छापा मारा। दुर्गंध के मारे पुलिस अफसरों का दिमाग हिल गया। इस घी को अलग-अलग ब्रांडेड कंपनियों के बाक्स में बंद कर सप्लाई करने की तैयारी कर ली गई थी। यह रेड सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने जोधपुर जिले के पश्चिम क्षेत्र में महामंदिर थाना इलाके में मारी है। मंडोर मंडी स्थित फैक्ट्री और गोदाम से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
नकली घी ब्रांडेड कंपनी के बॉक्स में पैक
आईपीएस दिनेश कुमार में ने बताया कि देसी घी के पीपी और एक किलो, 5 किलो के बॉक्स मिले हैं। इनमें नकली घी भरा जा रहा था। अलग-अलग ब्रांडेड कंपनियों के बॉक्स में यह माल भरा जा रहा था और इन्हें जोधपुर एवं आसपास के जिलों में सप्लाई किया जा रहा था। इस घी में पाम आयल, एसेंस, केमिकल मिलाकर तैयार किया जा रहा था। डॉक्टर की माने तो यह घी अगर लगातार खाया जाए तो सेहत बिगड़ना तय है। इससे पहले भी जयपुर जिले में करीब 10000 किलो नकली घी पकड़ा गया था, यह देसी घी करीब 50 लाख रुपए में बेचा जाना था।
फैक्ट्री में आ रही थी बदबू
आईपीएस दिनेश कुमार एमएन ने बताया कि फूड इंस्पेक्टर, लोकल पुलिस और सीआईडी की टीम ने मिलकर यह एक्शन लिया है। नकली देसी घी बेचने वाले मालिक के खिलाफ केस दर्ज करवाने की तैयारी की जा रही है। फ़ूड डिपार्टमेंट ने सैंपल लिए हैं। जब वहां रेड की गई तो वहां इतनी दुर्गंध आ रही थी, मानो यहां चमड़े का काम होता हो। फिलहाल फैक्ट्री सील कर दी गई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।