कहीं आप भी तो नहीं खा रहे ऐसा घी, CID ने जब्त किया करोड़ों का नकली माल, फैक्ट्री सील

मोटी कमाई करने के चक्कर में कारोबारी मिलावटी घी का धंधा कर रहे हैं। ये लोग नकली घी बनाकर महंगे दामों में बेचते हैं। ये घी सेहत के लिए भी नुकसान दायक होता है। ऐसे ही घी की एक फैक्ट्री पर सीआईडी ने छापेमार कार्रवाई की है।

subodh kumar | Published : Feb 26, 2024 5:55 AM IST

जोधपुर. राजस्थान में एक बार फिर मिलावटी घी पकड़ा गया है। करीब 20000 लीटर यह घी 1 करोड रुपए से ज्यादा में बेचा जाना था, लेकिन सीआईडी की टीम को इसकी सूचना मिली और उन्होंने फैक्ट्री पर छापा मारा। दुर्गंध के मारे पुलिस अफसरों का दिमाग हिल गया। इस घी को अलग-अलग ब्रांडेड कंपनियों के बाक्स में बंद कर सप्लाई करने की तैयारी कर ली गई थी।‌ यह रेड सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने जोधपुर जिले के पश्चिम क्षेत्र में महामंदिर थाना इलाके में मारी है। मंडोर मंडी स्थित फैक्ट्री और गोदाम से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

नकली घी ब्रांडेड कंपनी के बॉक्स में पैक

आईपीएस दिनेश कुमार में ने बताया कि देसी घी के पीपी और एक किलो, 5 किलो के बॉक्स मिले हैं। इनमें नकली घी भरा जा रहा था। अलग-अलग ब्रांडेड कंपनियों के बॉक्स में यह माल भरा जा रहा था और इन्हें जोधपुर एवं आसपास के जिलों में सप्लाई किया जा रहा था।‌ इस घी में पाम आयल, एसेंस, केमिकल मिलाकर तैयार किया जा रहा था। डॉक्टर की माने तो यह घी अगर लगातार खाया जाए तो सेहत बिगड़ना तय है। इससे पहले भी जयपुर जिले में करीब 10000 किलो नकली घी पकड़ा गया था, यह देसी घी करीब 50 लाख रुपए में बेचा जाना था।

फैक्ट्री में आ रही थी बदबू

आईपीएस दिनेश कुमार एमएन ने बताया कि फूड इंस्पेक्टर, लोकल पुलिस और सीआईडी की टीम ने मिलकर यह एक्शन लिया है। नकली देसी घी बेचने वाले मालिक के खिलाफ केस दर्ज करवाने की तैयारी की जा रही है।‌ फ़ूड डिपार्टमेंट ने सैंपल लिए हैं। जब वहां रेड की गई तो वहां इतनी दुर्गंध आ रही थी, मानो यहां चमड़े का काम होता हो। फिलहाल फैक्ट्री सील कर दी गई है।

 

Share this article
click me!