जयपुर में ई-रिक्शा विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 1 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर में स्कूटर और ई-रिक्शा के बीच मामूली टक्कर के बाद हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवक की मौत हो गई और उसका दोस्त घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

sourav kumar | Published : Aug 17, 2024 8:31 AM IST

जयपुर रोडरेज। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां रोडरेज मामले में शाहरुख नाम के एक व्यक्ति ने दोस्तों के साथ मिलकर एक स्कूटर सवार को बुरी तरह से पीट दिया, जिसमें 35 वर्षीय दिनेश की मौत गई। घटना देर रात शास्त्री नगर थाना इलाके की है। जहां दो दोस्त स्कूटर से आजाद नगर बस्ती से गुजर रहे थे। तभी उनकी गाड़ी एक ई रिक्शा से टच हो गई। इसके बाद रिक्शा पर बैठे शख्स ने इतना मारा की दम तोड़ दिया।

मामले पर पुलिस अधिकारी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया-"स्वामी बस्ती में रहने वाला 35 साल का दिनेश अपने स्कूटर से कल रात घर आ रहा था। उसके साथ उसका दोस्त जितेन्द्र भी सवार था। जहां उसकी गाड़ी सामने से आ रही एक ई रिक्शा से मिसटेक से छू गई। इतनी सी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बात लड़ाई-झगड़े तक पहुंच गई। उसी दौरान रिक्शा चला रहे और बैठे दो युवकों ने मिलकर स्कूटर सवार को बुरी तरह पीट दिया।''

Latest Videos

तीन आरोपियों में एक पुलिस के गिरफ्त में

दिनेश और जितेन्द्र घायल हालत में अपने घर पहुंचे और बाद में दिनेश की मौत हो गई। उसे मृत हालत में ही कांवटिया अस्पताल लाया गया था। आज सवेरे मौहल्ले में इसकी सूचना फैली तो बड़ी संख्या में लोग थाने पर जमा हो गए। माहौल खराब नहीं हो इसके लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई है। तीनों आरोपियों में से एक को गिरफ्तार करने की बात सामने आ रही है। दो अन्य की तलाश की जा रही है।

उदयपुर में चाकूबाजी की घटना

बता दें कि कल ही उदयपुर में 10 वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट ने अपने क्लासमेट पर चाकू से हमला किया, जिसे बाद में गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना के बाद से शहर में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है। इसके लिए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है।

ये भी पढ़ें: उदयपुर मामले में बड़ा अपडेट,बच्चे की हालत गंभीर, इलाज हेतु जयपुर से आ रहे डॉक्टर

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ