सार

उदयपुर मामले में लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्चे की स्थिति काफी बन हुई है। इसके लिए जयपुर के सवाई मान सिंह हॉस्पिटल से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम आ रही है।

उदयपुर न्यूज। राजस्थान के उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में चाकूबाजी में घायल बच्चे का अस्पताल में गंभीर हालत में इलाज जारी है। शुक्रवार शाम को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसी बीच इस मामले को लेकर सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है। राजधानी जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के तीन डॉक्टर अब बच्चे का इलाज करेंगे।

इन तीनों डॉक्टर को फ्लाइट के जरिए आज सुबह 10 बजे बाद उदयपुर के लिए रवाना किया गया है। सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के प्रिंसिपल दीपक माहेश्वरी ने बताया कि इन डॉक्टरों को उदयपुर भेजा गया है। इनमें न्यूरोलॉजी, कार्डियो थैरेपिस्ट और नेफ्रोलॉजी के डॉक्टर शामिल है। जो दोपहर तक उदयपुर पहुंच जाएंगे और वहां पहुंचने के तुरंत बाद बच्चे का इलाज करेंगे। ।

बच्चे का पैर काटने की सूचना

आपको बता दें कि घायल बच्चे की जांघ पर काफी कट मिले हैं। सूचना यह भी है कि पैर ज्यादा जख्मी होने के चलते बच्चे का पैर भी काट दिया गया है। हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

मामले पर राजस्थान सरकार की नजर

राजस्थान सरकार पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उदयपुर में 15 पुलिस थानों के अलावा कई कंपनियां ड्यूटी कर रही है। बड़े अधिकारी भी आज उदयपुर पहुंचकर हालातों का जायजा ले सकते हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय भी लगातार पूरे मामले को लेकर डॉक्टर और अन्य अधिकारियों से बातचीत कर रहा है।

शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

घटना के बाद शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक स्कूल में टीचर या बच्चे स्कूल में कैंची या चाकू जैसी नुकीली वस्तु नहीं ला सकेंगे। इसकी जांच के लिए समय-समय पर उनके बैग भी चेंज किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Shocking Video: उदयपुर में चाकूबाजी की घटना के बाद बिगड़े हालात, धारा 144 लागू