हवामहल से विधायक बाबा बाल मुकुंदाचार्य देर रात अचानक ही थाने के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। यहां पुलिसकर्मी सोते हुए मिले। इसके बाद विधायक ने थाने से अनुपस्थित पुलिसकर्मियों की लिस्ट ली और रवाना हो गए।
मांस और मटन की दुकानों पर रेड कराने के बाद जयपुर के हवामहल विधायक बाल मुकुंदाचार्य का एक और वीडियो सामने आया है। पांच मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। अपने बयानों और क्रियाकलापों को लेकर चर्चा में रहने वाले बाल मुकुंदाचार्य इस बार जयपुर के भट्टा बस्ती थाने जा पहुंचे। वह अकेले ही थाने पहुंचे। विधायक बाल मुकुंदाचार्य थाने में अंदर तक चले गए लेकिन किसी ने नहीं रोका। अंदर जाकर देखा तो पुलिसकर्मी सोते हुए मिले। उसके बाद हाजिरी रजिस्टर और अन्य दस्तावेज देखे। रात को किसकी गश्त थी, इसकी जानकारी ली। थाने में रजिस्टर देखा और आने जाने वाले लोगों को लिए बने कमरे के हालात देखे। रात के समय एसएचओ नहीं थे। उनके बारे में जानकारी ली और फिर थाने में बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहे पुलिसवालों की लिस्ट लेकर चले गए। अब पुलिसवालों की सांसे ऊपर नीचे हो रही है।