दिल्ली की श्रद्धा जैसा हत्याकांड: गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद किए कई टुकड़े, खोपड़ी के सिबाए कुछ नहीं मिला

राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल्ली के बहूचर्चित श्रद्धा वॉकर हत्याकांड जैसे एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक लड़की की पहले तो हत्या कर दी। इसके बाद उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए। पुलिस को जंगल से कई टुकड़ों में शव मिला है।

 

जयपुर. दिल्ली में रहने वाली श्रद्धा को तो इंसाफ मिल चुका है । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और श्रद्धा के शरीर के लगभग सभी टुकड़े बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन दिल्ली जैसा ही हत्याकांड राजस्थान में सामने आया है। राजस्थान के नागौर जिले में श्री बालाजी थाना इलाके में रहने वाली 30 साल की गुड्डी देवी की हत्या कर दी गई है । हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके प्रेमी अनोपाराम को गिरफ्तार कर लिया है। उससे 3 दिन से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ करने के बाद पुलिस अभी तक खोपड़ी का कुछ हिस्सा हाथ और पैर की एक एक हड्डी , उसकी ओढनी , एक कटार और कुछ कपड़े बरामद कर सकी है। श्री बालाजी थाना इलाके के नजदीक जंगलों में स्थित एक कुएं में पिछले 2 दिन से एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च कर रही है । लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है ।

जंगल में टुकड़ों मिली लाश और कपड़े-जूते

Latest Videos

दरअसल 30 साल के गुड्डी शादीशुदा थी। उसके पति का नाम किसनाराम है। परिवार का कहना है कि 22 जनवरी को वह अपने गांव जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन ना तो गांव यानी अपने पीहर पहुंची और ना ही दूसरी जगह पर उसे देखा गया । परिवार के लोगों ने श्री बालाजी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । उसके कुछ दिन बाद पुलिस को जंगल से कुछ कपड़े, हड्डियों के टुकड़े ,चप्पल और कुछ अन्य सामान बरामद हुआ । परिवार का आरोप था कि यह सामान उनकी बेटी गुड्डी का है ।

दोनों शादीशुदा थे, फिर भी दोनों प्रेम में थे

पुलिस को सूचना मिली कि 22 जनवरी को आखिरी बार अनोपाराम नाम के व्यक्ति के साथ गुड्डी को देखा गया था। पुलिस ने तुरंत अनोपाराम को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह और गुड्डी दोनों शादीशुदा थे, लेकिन फिर भी दोनों प्रेम में थे। गुड्डी उस पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी और भाग चलने का दबाव बना रही थी । लेकिन वह अपने परिवार को छोड़ने को तैयार नहीं था ।

कुएं में लगातार दो दिन से सर्च की जा रही

ऐसे में उसने कुछ दिन पहले गुड्डी को जंगल में बुलाया। उसके साथ संबंध बनाए और उसके बाद कटार से उसकी हत्या कर दी । उसके शरीर को कई टुकड़ों में काटकर अलग अलग जगहों पर फेंक दिया । उस में से अधिकतर टुकड़ों को जंगल में ही स्थित एक कुएं में फेंक दिया गया। अब इस कुएं में लगातार दो दिन से सर्च की जा रही है, लेकिन अभी तक गुड्डी के शरीर के अन्य अवशेष बरामद नहीं किए जा सके हैं ।

जघन्य हत्याकांड की हिस्ट्री देख पुलिस भी शॉक्ड

उधर अनोपाराम को कोर्ट में पेश कर उसके रिमांड लेने की तैयारी की जा रही है। राजस्थान में इस तरह से जघन्य हत्याकांड का पिछले 3 महीने में यह दूसरा केस है । करीब 3 महीने पहले जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में 30 साल के एक युवक ने अपनी ताई को भी मार दिया था । ताई के शरीर के 10 से ज्यादा टुकड़े कर उसने जंगल में दबा दिए थे । बाद में यह टुकड़े बरामद किए गए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi