आखिर कितनी सैलरी लेती हैं IAS टीना डाबी, हर काम के लिए एक अलग नौकर, जानिए टोटल संपत्ति

सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहने वाली 2016 की यूपीएससी टॉपर आईएएस अफसर टीना डाबी इस बार अपनी सैलरी को लेकर मीडिया में छाई हुई हैं। लोग उनके वेतन से लेकर उनके बंगले में मिलने वाली लग्जरी सुविधाओं के बारे में बातें कर रहे हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 5, 2023 7:53 AM IST

जयपुर. राजस्थान के जैसलमेर जिले की कलेक्टर टीना डाबी को हम सभी जानते हैं। साल 2016 में यूपीएससी एग्जाम टॉप करने से लेकर अपनी शादी और नौकरी को लेकर हर बार वह सुर्खियों में रही है। एक बार फिर टीना डाबी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल इस बार चर्चा छिड़ी है टीना डाबी की सैलरी को लेकर।

56 हजार से शुरू होकर इतनी जा पहुंची सैलरी

आपको बता दें कि टीना डाबी ने साल 2016 में यूपीएससी टॉप किया। इसके बाद पहली पोस्टिंग उन्हें राजधानी जयपुर के फाइनेंस डिपार्टमेंट में मिली। यहां उनकी सैलरी करीब ₹56000 प्रति माह थी। करीब 8 महीने पहले राजस्थान में हुए आईएएस अधिकारियों के तबादले में उन्हें जैसलमेर का कलेक्टर बनाया गया। अब उनकी सैलरी 86000 से ढाई लाख रुपए के बीच में है।

पिता के पास है लाखों की दौलत

आईएएस टीना डाबी का परिवार एक साधारण परिवार था। ऐसे में उनके पैतृक संपत्ति ज्यादा नहीं थी। आंकड़ों के मुताबिक उनके पिता के पास करीब 30 से 40 लाख रुपए के मकान सहित कुछ अन्य संपत्ति है। वही हाल ही में टीना डाबी ने 1 साल के रिलेशनशिप के बाद आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी की। प्रदीप मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। इनकी भी संपत्ति लाखों रुपए में है।

टीना डाबी के बंगले में मिलती है हर सुविधा

वही टीना डाबी के प्रति प्रदीप गवांडे का वेतन भी उन्हीं के बराबर है। टीना डाबी जैसलमेर में तो पति बीकानेर में वर्तमान में कार्यरत हैं। हालांकि प्रदीप गवांडे को अपने बंगले पर सुविधाएं कम मिलती है लेकिन टीना डाबी को जिला कलेक्टर होने के नाते करीब आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारी बंगले पर नौकरी करने के लिए मिले हुए हैं। इनमें माली, कुक समेत कई लोग शामिल है।

 

Share this article
click me!