राजस्थान के इस विधायक की अजब गजब कहानी, पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 12 घंटे लगातार दौड़ेंगे

राजस्थान के अलवर जिले से एक अलग हटकर मामला सामने आया है। जहां बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक विधायक बलजीत यादव ने अनूठी संकल्प लिया है। उन्होंने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को मुद्दा बनाते हुए 12 घंटे लगातार रनिंग करने का फैसला किया है

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 4, 2023 11:28 AM IST

अलवर (राजस्थान). यह बलजीत यादव हैं जो राजस्थान के अलवर शहर की बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं। निर्दलीय विधायक बलजीत यादव अपनी ग्रामीण पृष्ठभूमि और अच्छी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। एक बार वह फिर से चर्चा में हैं । अपना पक्ष विधानसभा में भी पुरजोर तरीके से रखते हैं और युवाओं एवं अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए सीएम तक से भी भिड़ जाते हैं । इस बार वे फिर से युवाओं की एक समस्या लेकर आए हैं और अपने तरीके से ही इस समस्या को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने रखना चाहते हैं।

जानिए क्या विधायक का पूरा माजरा

सोमवार 6 फरवरी को वे अपनी समस्या को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने रखेंगे । बलजीत यादव का कहना है कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जो किसी भी सरकारी परीक्षा में लगभग सबसे निचले स्तर पर मानी जाती है, लेकिन इस परीक्षा में प्रशासनिक स्तर के सवाल जवाब पूछे जाते हैं । जिनका सीधे तौर पर देखा जाए तो परीक्षा से कोई लेना देना नहीं है । अक्सर यह प्रश्न ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र हल नहीं कर पाते और वे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं । कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए ऐसा प्रश्न पत्र बनाया जाता है जो आर ए एस परीक्षाओं के लिए बनता है।

सूरज उगने से सूरज अस्त होने तक दौड़ेंगे विधायक जी

अतः सरकार से निवेदन है कि इस तरह के प्रश्न पत्र को कुछ हद तक शिथिल किया जा सके , जिससे गरीब और ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र जो सालों तक परीक्षाओं की तैयारी करते हैं । वे उन परीक्षाओं में पार पा सके । अपने इस पक्ष को रखने के लिए विधायक बलजीत यादव सोमवार 6 फरवरी को सूरज उगने से लेकर सूरज अस्त होने तक 12 घंटे लगातार दौड़ लगाएंगे। वो ऐसा कारनामा करीब 10 महीने पहले यानी पिछले साल मार्च में भी कर चुके हैं ।

पहले भी कर चुके हैं ऐसा कारनामा

मार्च में भी जयपुर के जवाहर सर्किल उद्यान में वह 12 घंटे तक लगातार दौड़ लगा चुके हैं । इस दौरान भी कई साथी उनके साथ आए और चले गए , लेकिन वह लगातार दौड़ लगाते रहे । हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि लगातार दौड़ लगाना आप को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान दे सकता है और नुकसान भी गंभीरतम उठाने पड़ सकते हैं। लेकिन बलजीत यादव इतने फिट हैं कि वह दोबारा से इस चैलेंज को पूरा करने की तैयारी कर रहे हैं ।

विधायक को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुचेंगे लोग

अब देखना यह होगा कि 12 घंटे तक लगातार दौड़ लगाने के बाद बलजीत यादव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने अपनी बात को रखते हैं और क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बात को मानते हैं अथवा नहीं। लेकिन बलजीत यादव के इस जौहर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आएंगे यह तय है।

Share this article
click me!