मुंबई से चार्टड प्लेन से जैसलमेर पहुंचे सिड और कियारा, 6 फरवरी को होंगी शादी, आ रहे कई सेलिब्रिटी

राजस्थान एक बार फिर सेलीब्रिटी शादी का गवाह बनने जा रहा है। जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में आज शाम से शुरू होंगे शादी के फंग्शन, 6 फरवरी को सिद्धार्थ की दुल्हनियां बन जाएंगी कियारा। बॉलीवुड के कई सेलीब्रेटी और अन्य मेहमानों के लिए अलग से बंदोबस्त।

जैसलमेर (jaisalmer). पिंक और वाइट के शानदार काम्बीनेशन में कियारा अडवानी और सिद्धार्थ मलहोत्रा कुछ देर पहले जैसलमेर पहुंचे हैं। वे लोग मुंबई से चार्टर से जैसलमेर आए और यहां पर पहले से ही तैयार गाड़ियों से सूर्यगढ़ पैलेस के लिए निकल गए। आज शाम से दोनो की शादी के कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं। सिड और किया के साथ ड्रेस डिजाइनर मनीष मलहोत्रा भी जैसलमेर पहुंच गए हैं। आने वाले दो दिन में और भी कई सुपरस्टार जैसलमेर आने को हैं। आज , कल और परसों तीन दिन होने वाले तमाम आयोजन सूर्य महल पैलेस में ही हो रहे हैं। दुल्हन की तरह पैलेस को पहले ही सजा दिया गया है।

मेहमानों के लिए बुक हुए अलग से रूम, सिक्योरिटी के है पुख्ता इंतजाम

Latest Videos

पैलेस के बीस से ज्यादा लग्जरी सुइट और अन्य कमरे मेहमानों के बुक कर दिए गए हैं। सिक्योरिटी का भी पूरा बंदोबस्त है। होटल स्टाफ के अलावा करीब सौ बाउंसर तैनात किए गए हैं सुरक्षा के लिए। कार्ड और पास से ही एंट्री है पैसेल में आने वाले तीन दिनों के लिए। लोकल मैनेजमेंट को भी इसकी सूचना भेज दी गई है। कियारा और सिद्धार्थ ने पिछले महीने शादी के लिए हांमी भरी थी और उसके बाद लग्जरी कम हैरिटेज शादी के लिए धोरों की धरती जैलसमेर को चुना गया है। हांलाकि जैसलमेर में पहले ही राजस्थान सरकार की ओर से आयोजन चल रहा है। तीन से पांच फरवरी तक चलने वाले मरु महोत्सव में विदेशी सैलानियों की भी अच्छी संख्या है।

बात अगर मौसम की करें तो आने वाले सोमवार यानि छह फरवरी तक मौसम भी पूरी तरह से अनूकूल हैं। किसी तरह का डेजर्ट स्ट्रोम या वेव शॉक नहीं है। न ही बारिश को लेकर किसी तरह का अलर्ट है। सवेरे और शाम की सर्दी के बीच दोपहर की सुनहरी धूप खिलना जारी है। 

इसे भी पढ़े- कियारा-सिद्धार्थ की शादी का क्या होगा मेन्यू, किसे मिला शाही खाना बनाने का ऑडर्र...जानिए पूरी डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
केजरीवाल की बड़ी घोषणा, दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएगी दिल्ली सरकार