राजस्थान एक बार फिर सेलीब्रिटी शादी का गवाह बनने जा रहा है। जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में आज शाम से शुरू होंगे शादी के फंग्शन, 6 फरवरी को सिद्धार्थ की दुल्हनियां बन जाएंगी कियारा। बॉलीवुड के कई सेलीब्रेटी और अन्य मेहमानों के लिए अलग से बंदोबस्त।
जैसलमेर (jaisalmer). पिंक और वाइट के शानदार काम्बीनेशन में कियारा अडवानी और सिद्धार्थ मलहोत्रा कुछ देर पहले जैसलमेर पहुंचे हैं। वे लोग मुंबई से चार्टर से जैसलमेर आए और यहां पर पहले से ही तैयार गाड़ियों से सूर्यगढ़ पैलेस के लिए निकल गए। आज शाम से दोनो की शादी के कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं। सिड और किया के साथ ड्रेस डिजाइनर मनीष मलहोत्रा भी जैसलमेर पहुंच गए हैं। आने वाले दो दिन में और भी कई सुपरस्टार जैसलमेर आने को हैं। आज , कल और परसों तीन दिन होने वाले तमाम आयोजन सूर्य महल पैलेस में ही हो रहे हैं। दुल्हन की तरह पैलेस को पहले ही सजा दिया गया है।
मेहमानों के लिए बुक हुए अलग से रूम, सिक्योरिटी के है पुख्ता इंतजाम
पैलेस के बीस से ज्यादा लग्जरी सुइट और अन्य कमरे मेहमानों के बुक कर दिए गए हैं। सिक्योरिटी का भी पूरा बंदोबस्त है। होटल स्टाफ के अलावा करीब सौ बाउंसर तैनात किए गए हैं सुरक्षा के लिए। कार्ड और पास से ही एंट्री है पैसेल में आने वाले तीन दिनों के लिए। लोकल मैनेजमेंट को भी इसकी सूचना भेज दी गई है। कियारा और सिद्धार्थ ने पिछले महीने शादी के लिए हांमी भरी थी और उसके बाद लग्जरी कम हैरिटेज शादी के लिए धोरों की धरती जैलसमेर को चुना गया है। हांलाकि जैसलमेर में पहले ही राजस्थान सरकार की ओर से आयोजन चल रहा है। तीन से पांच फरवरी तक चलने वाले मरु महोत्सव में विदेशी सैलानियों की भी अच्छी संख्या है।
बात अगर मौसम की करें तो आने वाले सोमवार यानि छह फरवरी तक मौसम भी पूरी तरह से अनूकूल हैं। किसी तरह का डेजर्ट स्ट्रोम या वेव शॉक नहीं है। न ही बारिश को लेकर किसी तरह का अलर्ट है। सवेरे और शाम की सर्दी के बीच दोपहर की सुनहरी धूप खिलना जारी है।
इसे भी पढ़े- कियारा-सिद्धार्थ की शादी का क्या होगा मेन्यू, किसे मिला शाही खाना बनाने का ऑडर्र...जानिए पूरी डिटेल