मुंबई से चार्टड प्लेन से जैसलमेर पहुंचे सिड और कियारा, 6 फरवरी को होंगी शादी, आ रहे कई सेलिब्रिटी

Published : Feb 04, 2023, 02:36 PM ISTUpdated : Feb 04, 2023, 03:21 PM IST
कियारा आडवानी

सार

राजस्थान एक बार फिर सेलीब्रिटी शादी का गवाह बनने जा रहा है। जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में आज शाम से शुरू होंगे शादी के फंग्शन, 6 फरवरी को सिद्धार्थ की दुल्हनियां बन जाएंगी कियारा। बॉलीवुड के कई सेलीब्रेटी और अन्य मेहमानों के लिए अलग से बंदोबस्त।

जैसलमेर (jaisalmer). पिंक और वाइट के शानदार काम्बीनेशन में कियारा अडवानी और सिद्धार्थ मलहोत्रा कुछ देर पहले जैसलमेर पहुंचे हैं। वे लोग मुंबई से चार्टर से जैसलमेर आए और यहां पर पहले से ही तैयार गाड़ियों से सूर्यगढ़ पैलेस के लिए निकल गए। आज शाम से दोनो की शादी के कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं। सिड और किया के साथ ड्रेस डिजाइनर मनीष मलहोत्रा भी जैसलमेर पहुंच गए हैं। आने वाले दो दिन में और भी कई सुपरस्टार जैसलमेर आने को हैं। आज , कल और परसों तीन दिन होने वाले तमाम आयोजन सूर्य महल पैलेस में ही हो रहे हैं। दुल्हन की तरह पैलेस को पहले ही सजा दिया गया है।

मेहमानों के लिए बुक हुए अलग से रूम, सिक्योरिटी के है पुख्ता इंतजाम

पैलेस के बीस से ज्यादा लग्जरी सुइट और अन्य कमरे मेहमानों के बुक कर दिए गए हैं। सिक्योरिटी का भी पूरा बंदोबस्त है। होटल स्टाफ के अलावा करीब सौ बाउंसर तैनात किए गए हैं सुरक्षा के लिए। कार्ड और पास से ही एंट्री है पैसेल में आने वाले तीन दिनों के लिए। लोकल मैनेजमेंट को भी इसकी सूचना भेज दी गई है। कियारा और सिद्धार्थ ने पिछले महीने शादी के लिए हांमी भरी थी और उसके बाद लग्जरी कम हैरिटेज शादी के लिए धोरों की धरती जैलसमेर को चुना गया है। हांलाकि जैसलमेर में पहले ही राजस्थान सरकार की ओर से आयोजन चल रहा है। तीन से पांच फरवरी तक चलने वाले मरु महोत्सव में विदेशी सैलानियों की भी अच्छी संख्या है।

बात अगर मौसम की करें तो आने वाले सोमवार यानि छह फरवरी तक मौसम भी पूरी तरह से अनूकूल हैं। किसी तरह का डेजर्ट स्ट्रोम या वेव शॉक नहीं है। न ही बारिश को लेकर किसी तरह का अलर्ट है। सवेरे और शाम की सर्दी के बीच दोपहर की सुनहरी धूप खिलना जारी है। 

इसे भी पढ़े- कियारा-सिद्धार्थ की शादी का क्या होगा मेन्यू, किसे मिला शाही खाना बनाने का ऑडर्र...जानिए पूरी डिटेल

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट