कियारा-सिद्धार्थ की शादी का क्या होगा मेन्यू, किसे मिला शाही खाना बनाने का ऑडर्र...जानिए पूरी डिटेल

Published : Feb 04, 2023, 12:49 PM IST
siddharth malhotra with  kiara advani wedding

सार

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज जैसलमेर पहुंचेंगे। दोनों 8 फरवरी को जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेकर पति-पत्नी बन जाएंगे। शादी की सारी तैयारियां कर ली गई हैं। रिसेप्शन में क्या मेन्यू होगा यह भी सामने आ गया है।

जैसलमेर (राजस्थान). बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी 8 फरवरी को जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। आज से मेहमानों के जैसलमेर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। हालांकि बॉलीवुड कपल कल जैसलमेर पहुंचेगा। अब जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस को दुल्हन की तरह सजाने का काम भी पूरा हो चुका है।

8 फरवरी की नाइट जैसलमेर में रखा गया बड़ा डिनर

बॉलीवुड के इस कपल की शादी के प्रोग्राम 6 फरवरी से 8 फरवरी तक होंगे। इसके बाद 8 फरवरी को रात के समय एक बड़ा डिनर भी होगा। हालांकि होटल सूर्यगढ़ पैलेस ने इसकी औपचारिक घोषणा भी कर दी लेकिन बॉलीवुड कपल अभी अपनी शादी की घोषणा नहीं कर रहा है।

जानिए क्या होगा कियारा और सिद्धार्थ का डिनर मेन्यू

राजस्थान में रेतीले धोरों के बीच होने जा रही यह शादी सबसे ज्यादा खास इसलिए होगी क्योंकि जैसलमेर में पहली बार ऐसा होगा कि बॉलीवुड का कोई कपल शादी करने के लिए जैसलमेर ही आ रहा हो। हालांकि इससे पहले कई बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस जैसलमेर घूमने के लिए आ चुके हैं। होटल से जुड़े सूत्रों की माने तो यह शादी सबसे ज्यादा खास सजावट के साथ- साथ खाने के लिए भी होगी। इस शादी में आने वाले मेहमानों को राजस्थानी खाने के अलावा इटालियन समेत करीब चार से पांच देशों के व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके लिए बकायदा मुंबई से कई प्रोफेशनल कुक भी होटल सूर्यगढ़ पैलेस बुलाए गए हैं। इस शादी में मेहमानों को राजस्थान की दाल बाटी चूरमा और कैर सांगरी की सब्जी समेत कई व्यंजन परोसे जाएंगे। राजस्थानी खाने को होटल सूर्यगढ़ पैलेस के ही कुक बनाएंगे। शादी में बड़े डिनर का कार्यक्रम 8 फरवरी की रात को ही होगा। इसमें करीब 70 से ज्यादा आइटम होंगे।

मेहमानों को जैसलमेर का टूर भी करवाया जाएगा

गौरतलब है कि इस शादी के लिए होटल सूर्यगढ़ पैलेस में डेढ़ सौ विंटेज कारें बुलाई गई है। माना जा रहा है कि मेहमानों को जैसलमेर का टूर भी करवाया जाएगा। इसके अलावा शादी में आने वाले मेहमानों को एक दिन दोनों के बीच कालबेलिया डांस जैसे प्रोग्राम या कैंप फायर करवाया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले सवाई माधोपुर के बरवाड़ा फोर्ट में हुई एक्टर विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में शादी होने के बाद आम लोगों के लिए भी मिठाईयां भेजी गई लेकिन इस शादी में ऐसा नहीं देखने को मिलेगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी