भरतपुर में बवाल: भीड़ ने पत्थर से SP का सिर फोड़ा, तो पुलिसवालों को दो KM तक मारकर खदेड़ा

राजस्थान में आए दिन बेकाबू भीड़ का पुलिस पर पथराव के मामले सामने आ रहे हैं। अब भरतपुर के डीग इलाके से बवाल की खबर सामने आई है। जहां ग्रामीणों ने पहले तो एसपी का सिर फोड़ दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दो किमी तक खदेड़ा।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 4, 2023 6:54 AM IST / Updated: Feb 04 2023, 12:28 PM IST

जयपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले मे आज सवेरे भारी बवाल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस पर अचानक लोगों ने पथराव कर दिया। जान बचाकर पहले तो पुलिसवाले दौड़ पड़े, बाद में और जाब्ता मंगाया गया और उसके बाद पथराव कर रहे लोगों को करीब दो किलोमीटर तक खदेड़ दिया गया। पथराव में एएसपी भरतपुर समेत कई पुलिसकर्मियों के चोटें लगी हैं। यह पूरा घटनाक्रम डीग इलाके का है।

6 बच्चों को बस ने एक झटके में रौंद दिया था

दरअसल आज सवेरे डीग इलाके में डीग - कुम्हेर रोड पर एक लोक परिवहन बस ने स्कूल जा रहे छह से सात बच्चों को कुचल दिया। इनमें से एक बच्चे की मौत की सूचना है। तीन से चार बच्चे गंभीर घायल हैं। सभी बच्चे आसपास के गावों के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो गांव में ही स्थित सरकारी स्कूल जा रहे थे। इसकी सूचना जब बच्चों के परिवार के सदस्यों एवं गांव के लोगों को लगी तो हंगामा मच गया। बस को घेर लिया गया। उसमें बैठी सवारियों को नीचे उतारने के बाद लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। रास्ता जाम कर दिया। इस बीच बस चालक मौका देखकर भाग गया।

गांववालों ने पुलिस को मार-मारकर दो किमी तक खदेड़ा

सूचना जब पुलिस के पास पहुंची तो डीग पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ता खुलवाने के लिए ग्रामीणों को हटाने लगी। लेकिन ग्रामीण गुस्सा गए। उन्होनें पुलिस पर हमला कर दि या। पुलिस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इसकी सूचना जब एएसपी रघुवीर सिंह भी पहुंचे और टीम को लीड करने लगे। इसी दौरान एक पत्थर कविया के सिर में लगा और खून बहने लगा। एएसपी के अलावा कुछ और पुलिसवालों को पत्थर लगे तो पुलिस टीम गुस्सा गई। उन्होनें ग्रामीणों को करीब दो किलोमीटर तक खदेड़ दिया। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। घायल बच्चों और पुलिसवालों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Share this article
click me!