राजस्थान के इस युवक की कहानी आपको रुला देगी: किन्नरों ने उसका सेक्स चेंज करा बना दिया खुशी, अब कर दिए ये हाल..

Published : Feb 04, 2023, 04:49 PM IST
लालच दे बनाया किन्नर

सार

राजस्थान के अजमेर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां किन्नरों ने युवक को लालच देकर सेक्स चेंज करवा दिया। कुछ दिनों तक तो सब ठीक रहा पर अब इस युवक के ऊपर इस काम का बनाया जा रहा दबाव। शिकायत लेकर अजमेर आईजी के पास पहुंचा किन्नर बना युवक।

अजमेर (ajmer). राजस्थान में हमेशा किन्नरों को दया की दृष्टि से देखा जाता है जब भी वह कहीं बधाई लेने जाती है तो उनका आदर सम्मान किया जाता है। लेकिन राजस्थान में इन्हीं किन्नरों ने एक युवक के साथ जो किया वह बहुत ज्यादा गंभीर मामला है। दरअसल ये लोग एक युवक को अपने साथ लेकर दिल्ली चले गए। यहां उन्होंने युवक का सेक्स चेंज करवा दिया। इसके बाद उसके ब्रेस्ट इंप्लांट्स करवाएं और दाढ़ी मूछें भी परमानेंट हटवा दी। किन्नरों ने युवक को खुशी नाम दे दिया।

कमाई के लिए 20 गांव मिले फिर भी कोई खुशी नहीं

अब किन्नरों ने उसे 20 गांव कमाई करने के लिए दिए हैं भले ही इतने गांव कमाई करने के लिए आ गए हो। लेकिन युवक से बना किन्नर बिल्कुल भी खुश नहीं है। शिकायत लेकर वह अजमेर आईजी के पास पहुंचा। उसने आई जी को बताया कि पहले तो लालच देकर उसका सिर्फ चेंज करवा दिया और अब उसे इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। दरअसल युवक से बना किन्नर मूल रूप से राजस्थान के चूरु का रहने वाला है जो पहले शादी में नाच गाकर अपने परिवार को चलाता था। लेकिन एक बार नागौर की कुचामन में हुए एक कार्यक्रम में किन्नर मनीषा और काजू किन्नर ने उसे अपने झांसे में ले लिया और उसके बाद उसके साथ दिल्ली ले जा कर यह सब किया।

किन्नर बने युवक ने लगाए गंभीर आरोप

खुशी का आरोप है कि जब उसने मुस्लिम धर्म अपनाने से मना किया तो उस पर कई बार मारपीट भी की गई। वही खुशी नागौर में एक गौशाला भी चलाता है। इसे लेकर बाकी किन्नरों ने उसके साथ कई बार मारपीट भी की और उसे बंदूक की नोक पर धमकाया भी। वहीं पुलिस जानकारों की माने तो यह किन्नरों के बीच आपसी विवाद का कोई मामला है। हालांकि इस मामले में जांच होने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर गलती किसकी थी।

इसे भी पढ़े- राजस्थान की इन किन्नर के पास इतना पैसा है, अच्छे-अच्छे धन्ना सेठ भरते इनके आगे पानी, वजह जान करेंगे सैल्यूट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद