पड़ोसी देश की नापाक हरकत आई सामनेः ड्रोन का उपयोग कर भेज रहा नशीला पदार्थ, BSF ने सीमा के पास हवा में किया ढेर

Published : Feb 04, 2023, 08:32 PM IST
नशीला पदार्थ

सार

राजस्थान के गंगानगर शहर के श्रीकरनपुर से बड़ा मामला सामने आया है। बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार- शनिवार की देर रात पड़ोसी देश (पाकिस्तान) से सीमा पार कर घुस रहे एक ड्रोन को गोलीबारी कर नष्ट कर दिया। इसमें जवानों को 6 किलो नशीला पदार्थ बरामद हुआ।

श्रीगंगानगर (sriganganagar). राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर से बड़ा मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार की देर रात पाकिस्तान की सीमा से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक ड्रोन को बीएसएफ के जवानों द्वारा गोलीबारी कर नष्ट कर दिया गया। शनिवार की सुबह अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन और नशीले पदार्थ के 2 पैकेट बरामद किए गए है। श्रीगंगानगर प्रदेश का वह जिला है जो कि पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है। बीएसएफ ने मादक पदार्थ स्थानीय पुलिस को सौंप दिए है। इस मामले में लोकल पुलिस व बीएसएफ साथ में काम कर रही है।

देर रात सीमा पार घुसने की थी कोशिश, बीएसएफ की नजरों से नहीं बच पाया

मामले के बारे में जानकारी देते हुए बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि 3 -4 फरवरी की देर रात अचानक राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर को श्रीकरनपुर इलाके में भारत-पाकिस्तान इंटरनेशल बॉर्डर पार एक ड्रोन इंट्री करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन उस समय वहां पर सीमा की सुरक्षा कर रहे बीएसएफ के जवानों की नजर उस पर पड़ गई। BSF के जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए उस पर गोलीबारी कर दी। गोलीबारी होने के चलते ड्रोन नष्ट होकर गिर गया। इसके साथ इस घटना की जानकारी लोकल पुलिस की टीम को भी दी गई।

हाईटेक ड्रोन में रखे हुए थे नशीले पदार्थ के पैकट

रात के अंधेरे में खोजबीन करना नही आसान नहीं होता इसलिए सर्चिंग नहीं की गई। शनिवार की सुबह पुलिस व बीएसएफ की संयुक्त टीम ने बॉर्डर के आसपास तलाश की तो उन्हें वहां पर एक हाइटेक ड्रोन बरामद हुआ। इसका वजन करीब 6 किलो के आसपास बताया जा रहा है। इसके साथ ही वहां पर उसमें कैरी करके ले जा रहे नशीले पदार्थ के दो पैकेट बरामद हुए है।

जानकारी हो कि प्रदेश में पाकिस्तान द्वारा नशीले पदार्थ पहुंचाने का पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी पड़ोसी देश द्वारा नशीले पदार्थों को किसी ना किसी माध्यम से पहुंचाया जाता रहा है। अब टेक्नोलॉजी के बढ़ने के साथी ही आरोपियों द्वारा इनका इस्तेमाल आपराधिक कामों में भी किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े- BSF ने मार गिराया ड्रग्स तस्करी में लिप्त ड्रोन, कश्मीर में अंसारुल गजवातुल हिंद के 4 आतंकवादी दबोचे गए

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद