राजस्थान से शॉकिंग खबर: 4 साल के बच्चे का एक पैर कु्त्ता काटकर ले गया...

Published : Mar 19, 2024, 12:10 PM IST
Jaipur Neemkathana News

सार

स्ट्रीट डॉग्स का आंतक इस तरह बढ़ रहा है कि बच्चों को नोच-नोचकर मार डाल रहे हैं। अब एक कु्त्ता  बच्चे का पैर लेकर घूम रहा था। जांच की तो जंगल में उसकी लाश पड़ी थी।

नीमकाथाना. राजस्थान के नीमकाथाना जिले के पाटन इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां करीब दो सप्ताह पहले एक 4 साल का मासूम लापता हो गया। जिसका शव अब गांव के पास ही जंगल में मिला। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि उसका एक पैर कुत्ता अपने मुंह में लेकर गांव की तरफ घूम रहा था।

बच्चे का शव एक पेड़ के रस्सी से बांध हुआ था

जब गांव वालों ने कुत्ते को देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाकी के हिस्से की तलाश करना शुरू कर दिया। जंगल में बच्चे का शव एक पेड़ के रस्सी से बांध हुआ था। जिसके बाद पुलिस में शव को बरामद कर लिया।

मासूम अचानक गांव से हो गया था लापता

मृतक बच्चे का नाम नमन गुर्जर है। जो 6 मार्च को ही अपने गांव हरिपुरा से लापता हो गया था। ग्रामीणों और पुलिस ने कई दिनों तक उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन मासूम का कुछ पता नहीं चल पाया। हालांकि किसी ने जंगल की तरफ नही देखा था।

बच्चे के शव के पास जो मिला वो करेगा खुलासा

शुरूआती जांच में पुलिस का मानना है कि बच्चे का मर्डर किया गया है। वही शव के पास बच्चे के कपड़े भी पड़े मिले हैं। ऐसे में पुलिस हर एंगल से पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस मामले में पहले अब परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं घटनास्थल के आसपास और गांव में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी जुटाए जा रहे हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी