छोटी सी गलती से उजड़ गया पूरा परिवार, डॉग्स पालने वाले रहे अलर्ट, राजस्थान में पहले पिता और बेटी की हुई मौत

Published : Mar 18, 2024, 05:41 PM IST
dog bitte rajasthan

सार

अगर आप भी घर में डॉग्स पालते हैं तो अलर्ट हो जाएं, क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही आपकी जान के लिए खतरा बन सकती है। ऐसा ही एक केस राजस्थान के पाली जिल से सामने आया है।

पाली. राजस्थान के पाली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हेमावास गांव में रहने वाले जोधाराम मालवीय के साथ ऐसी घटना हुई है। जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल गली के कुत्तों से एक पिल्ले को बचाने के चक्कर में उनकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी लगने पर बेटी भी सदमें में मर गई। बेटी और पिता के चले जाने से पूरा परिवार उजड़ गया। अब इस परिवार में मुखिया की पत्नी ही बची है।

जिसे बचाया उसी ने गड़ा दिए दांत

दरअसल पिछले साल दिसंबर महीने के अंत में घर के नजदीक ही दो कुत्तों ने एक पिल्ले पर हमला किया। उसे बचाने के लिए जोधाराम ने हाथों में उठा लिया तो पिल्ले ने हाथों पर ही दांत और नाखून लगा दिए। घर जाकर जोधाराम ने घाव को डेटॉल से धो लिया। लेकिन उपचार नहीं कराया। करीब 2 महीने के बाद यानी फरवरी महीने में जोधाराम की तबीयत अचानक बिगड़ी। परिवार ने अस्पताल में भर्ती कराया तो पता चला रेबीज नाम की बीमारी हो गई है।

पिता की जान जाते ही बेटी भी नहीं रही

गांव में इलाज शुरू हुआ और डॉक्टरों ने उन्हें घर के ही एक कमरे में बंद करके इलाज देना शुरू कर दिया। काफी कोशिशों के बाद भी चार-पांच दिन पहले जोधाराम की तबीयत और बिगड़ने लगी और वह पानी देखते ही चीखने-चिल्लाने लगते थे। आखिर तीन दिन पहले जोधा राम ने दम तोड़ दिया । पिता की मौत की खबर सुनकर 20 साल की बेटी सुरेखा ने भी जान गवा दी।

यह भी पढ़ें: 7 खूंखार कुत्ते बच्चे को जिंदा चबा गए, चमड़ी-हड्डी सब खा गए...दृश्य ने खड़े कर दिए रोंगटे

 डॉग्स पालने वाले रहें अलर्ट

परिवार से पता चला सुरेखा कुछ समय पहले बीमार हुई थी और वह अस्पताल में भर्ती थी। अस्पताल में ही पिता की मौत की सूचना मिली और कल सुरेखा ने भी दम तोड़ दिया। एक साथ परिवार के दो लोगों की मौत के बाद परिवार सदमे में है। लेकिन यह घटना उन लोगों को अलर्ट करती है जो स्ट्रीट डॉग्स को फीड कराते हैं या स्ट्रीट डॉग्स को पालते हैं और उन्हें टिटनेस के स्ट्रीट डॉग्स को पलते हैं और उन्हें रेबीज के इंजेक्शन नहीं लगाते हैं।

यह भी पढ़ें: 20 हजार करोड़ के फ्रॉड केस में कांग्रेस के दिग्गज नेता से ईडी करेगी पूछताछ

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी