National Masters Athletics: 92 साल की दादी ने रेस-गोला और डिस्कस थ्रो में जीता गोल्ड, जानें फिटनेस का राज

Inspirational Story : राजस्थान के जयपुर से एक 92 साल की पानी देवी वो कमाल कर दिखाया जिसे 30 साल के युवा भी नहीं कर पाते। बुजुर्ग महिला ने इस उम्र में भी राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल जीते। वब आज भी युवाओं की तरह फिट हैं।

जयपुर, क्या आपने कभी सोचा है कि 92 साल की उम्र में कोई महिला 100 मीटर दौड़ सकती है? और वह भी इस उम्र में गोल्ड मेडल जीत सकती है? यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि राजस्थान (Rajasthan) की पानी देवी की सच्ची कहानी (True Story) है, जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से बेंगलुरु में हुई 45वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता (national masters athletics competition) में तीन स्वर्ण पदक (gold medals) अपने नाम किए।

जानिए पानी देवी की फिटनेस का मंत्र

 पानी देवी की सेहत का राज किसी महंगे फिटनेस प्लान में नहीं, बल्कि उनकी सरल जीवनशैली में छिपा है। उनका कहना है कि उन्होंने कभी फास्ट फूड, डिब्बाबंद खाना और ठंडा पानी तक नहीं पिया। सुबह जल्दी उठना, घर के काम करना और खेतों में समय बिताना उनकी दिनचर्या का हिस्सा है। यही वजह है कि 92 की उम्र में भी वे बिना किसी दवा के पूरी तरह स्वस्थ हैं।

Latest Videos

एथलेटिक्स के प्रति खिलाड़ियों जैसा जुनून

पोते के साथ रोजाना अभ्यास पानी देवी का एथलेटिक्स के प्रति समर्पण उम्र की सीमाओं को तोड़ता है। उनके पोते जयकिशन एथलेटिक्स कोच हैं और वे रोजाना उनके साथ मैदान में अभ्यास करने जाती हैं। दो घंटे की ट्रेनिंग उनके जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है। यही मेहनत उन्हें शॉटपुट, डिस्कस थ्रो और 100 मीटर दौड़ में विजेता बना रही है।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ियों ने जीते कई मेडल

राजस्थान के खिलाड़ियों ने दिखाया दम बेंगलुरु में हुई इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पानी देवी के अलावा अनिल कुमार, माया सैनी, अनूप यादव, सलीम बेग और कई अन्य खिलाड़ियों ने पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।

युवाओं के लिए भी प्रेरणा हैं 92 साल की ये दादी

प्रेरणा बनीं पानी देवी पानी देवी न केवल अपनी उम्र के लोगों के लिए, बल्कि युवाओं के लिए भी प्रेरणा हैं। उनकी कहानी बताती है कि मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। यदि 92 साल की दादी गोल्ड जीत सकती हैं, तो क्या आप अपने सपनों के पीछे भागने के लिए तैयार हैं?

Share this article
click me!

Latest Videos

Meerut Murder Case: Muskan-Saurabh के पड़ोसियों ने सौरभ हत्याकांड पर क्या कुछ बताया?
केरल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे राजीव चंद्रशेखर, जानें अब तक का सफर
मुस्लिम संगठन ने सीएम Nitish Kumar की Iftar पार्टी को किया बॉयकॉट, तो Chirag Paswan ने उठाए सवाल
Surbhi Raj Murder Case: Patna Lady Doctor Murder की पूरी कहानी, गोलियों से भूना | Bihar Police
Sushant Singh Rajput Death Case को किया गया बंद, क्या बोले Bihar के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे