
जयपुर (राजस्थान). जयपुर के सांगानेर (Sanganer) इलाके में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज का प्रिंसिपल सैयद मशकूल अली का नाम इन दिनों सुर्खियों में है। जिसके खिलाफ कॉलेज की छात्राओं ने घर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाने और व्हाट्सएप पर हॉट और सेक्सी कमेंट करने के विरोध में आवाज उठाई है। अब इस मामले में प्रिंसिपल को अब सस्पेंड कर दिया गया है।
कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज की ही छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि प्रिंसिपल क्लास के बहाने लाइब्रेरी और प्राइवेट रूम में बुलाता। जहां वह नंबर एक्सचेंज करने का दबाव बनाता था। इसके बाद व्हाट्सएप पर मैसेज करके बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड जैसी बातों को बढ़ावा देता था।
प्रिंसिपल अपने पोस्ट का फायदा उठाकर कॉलेज छात्राओं से खुद को पर्सनल ग्रुप में ऐड करवाता। इतना ही नहीं हॉस्टल में वार्डन की परमिशन के बिना लड़कियों को बाहर भेज देता और खुद भी उनके साथ चला जाता। इस मामले में कॉलेज की कई छात्राओं ने हॉस्टल छोड़ने के लिए भी आवेदन किया था। बरहाल अब प्रिंसिपल सस्पेंड हैं। लेकिन कॉलेज छात्राओं का कहना है कि जब एक बार कमेटी का गठन करके प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया तो अब एक बार फिर दूसरी कमेटी का गठन करके मामले की जांच क्यों करवाई जा रही है। छात्राओं का कहना है कि अब दूसरी कमेटी का गठन करके प्रिंसिपल को क्लीनचिट देना चाह रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।