जयपुर में वकीलों का सड़कों पर कब्जा, रोक दी रोड, शहर कर दिया जाम, क्लाइंट को सिर्फ मिल रही तारीख पर तारीख

राजस्थान के उदयपुर शहर में हुए वकील की निर्मम हत्या करने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अब एडवोकेट जयपुर शहर में सड़के जाम कर दी है। वहीं कोर्ट में जिनके केस चल रहे है उनको न्यायालय से सिर्फ तारीख पर तारीख मिल रही है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 24, 2023 11:37 AM IST

जयपुर (jaipur). राजस्थान के जोधपुर शहर में वकील जुगराज चौहान की जघन्य हत्या करने के बाद से पूरे राजस्थान में वकील समुदाय ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वकील समुदाय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वकील प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहा है। वकीलों का कहना है कि इस मामले में पहले भी मुख्यमंत्री से कई बार संपर्क किया और उन्होंने हर बार आश्वासन दिया कि जल्दी ही इसे लागू कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। इस कारण वकीलों की जान को खतरा बढ़ता जा रहा है।

2 सालों में वकीलों पर हो चुके है अब तक 40 हमलें

जयपुर हाई कोर्ट के वकील जितेंद्र मिश्रा का कहना है कि पिछले 2 साल में करीब 40 वारदातें हुई है वकीलों के साथ। बहुत से केस में मारपीट की गई है, कई बार तो ऐसे मामले भी आते हैं कि क्लाइंट से फीस तय होने के बाद जब वह केस जीत जाता है तो फीस तक वह लोग नहीं देते।

क्लाइंट को मिल रही तारीख पर तारीख

जोधपुर में वकील जुगराज सिंह चौहान की हत्या कांड के बाद से पूरे राजस्थान में वकीलों ने अब न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर दिया है। जयपुर और जोधपुर हाई कोर्ट में तो न्यायिक कार्य बिल्कुल नहीं हो रहे हैं। जिनकी कोर्ट में तारीख है हैं उन्हें अगली तारीख दी जा रही है। करीब 7 दिन से यह घटनाक्रम चल रहा है लेकिन सरकार के किसी भी अधिकारी ने वकीलों से बातचीत नहीं की है।

वकीलों के विरोध के चलते रुका है सरकारी काम

जोधपुर में तो बवाल जारी है ही आज जयपुर में फिर से बवाल कर दिया गया। जयपुर में वकीलों ने सेशन कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक रैली निकाली गई। हाई कोर्ट में अंबेडकर सर्किल पर पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर वकीलों को रास्ता दिया, लेकिन वकीलों ने पूरा रास्ता घेर लिया। इस कारण आवागमन को बंद कर दिया गया। जिस जगह पर वकीलों ने रास्ता रोका उस जगह पर कई सरकारी दफ्तर होने के कारण लंबा जाम लग गया। लोग अपने दफ्तरों पर समय पर नहीं पहुंच सके कुछ लोगों ने वकीलों के इस रैली का विरोध किया तो वकीलों ने उनसे उलझने की कोशिश की।

वकील प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने तक जारी रहेगा विरोध

द डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक शर्मा का कहना है कि जब तक एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट नहीं माना जाता जब तक यह सब ऐसे ही जारी रहेगा। एसोसिएशन के महासचिव गजराज सिंह का कहना है कि वकीलों की मांगे नहीं मानी गई तो हम इस मांग को और ज्यादा उग्र करेंगे। अब विधानसभा के घेराव की तैयारी हम लोग कर रहे हैं।अगर सरकार हमारी यह मांग नहीं मानती है तो।

उधर जोधपुर में अभी तक भी वकील का शव नहीं जलाया गया है। जोधपुर के वकीलों ने वकील जुगराज सिंह चौहान के परिजनों के लिए एक करोड़ रूपया मुआवजा मांगा है। साथ ही वकील प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की है।

इसे भी पढ़े- आखिर क्यों गुस्से में है राजस्थान का वकील समुदाय...सड़कों पर बैठकर विरोध प्रदर्शन, चक्का जाम

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

'शत प्रतिशत वही मिला था पेपर' NEET Exam केस में आरोपी का कबूलनामा, सरकार क्यों कर रही है इंकार
Italy में इस बार होगा Modi–Modi! G7 Summit में हुआ नमस्ते से स्वागत
Kuwait Fire Accident : क्यों केरल में ही उतार दिए गए कुवैत में मारे गए 45 में से 31 भारतीयों के शव
Janta Dal United LIVE: जद (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में प्रेस वार्ता।
Nagastra-1: अब दुश्मनों के घर में घुसकर होगी एयर स्ट्राइक,सेना को मिला पहला स्वदेशी आत्मघाती ड्रोन