पुलिस के मुताबिक महज 30 सेकंड में सभी की मौत हो गई थी। केवल इसी बात से इस दर्दनाक हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है कि एयर बैग होने के बावजूद भी एक भी शख्स की जान नहीं बच पाई। इस हादसे में मरने वालों में राजेश ताखर, उत्तर प्रदेश निवासी आर्या, केरल निवासी धनुषा और मध्यप्रदेश निवासी अंशिका शामिल है। कार राजेश की ही थी। जो सोमवार सुबह से ही घर से गायब था। इसके अलावा इस हादसे में शुभ और यश कुमार भी घायल हुए। जिनका अभी इलाज जारी है।