जयपुर की सड़क पर सांसद...धरने पर बैठे MP मीणा सवेरे नहाने गए और पुलिस ने ऐसे पलट दी बाजी, जानें पूरा मामला

राजस्थान सरकार के मंत्री और सीनियर IAS के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरने पर बैठे है। सड़क पर प्रदर्शन कर रहे MP को मनाती रही पुलिस वे नहीं माने। लेकिन कुछ देर के लिए नहाने क्या गए इतनी ही देर में पुलिस ने पलट दी बाजी।

जयपुर (jaipur News). सांसद किरोड़ी लाल मीणा को लेकर राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा को आज सवेरे सड़क पर बैठना पड गया। दो पुलिस अधिकारी उनको हटाने की कोशिश करते रहे लेकिन वे नहीं माने। काफी देर तक उनसे समझाईश करने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन सब नाकाफी रहा। पूरा मामला बीस हजार करोड़ रुपए के एक तथाकथित घोटाले को लेकर चल रहा है। लेकिन गुरुवार सवेरे पुलिस ने बाजी पलट दी।

गहलोत सरकार के मंत्रियों के खिलाफ एमपी मीणा कर रहे प्रदर्शन

Latest Videos

दरअसल राजस्थान सरकार में सीएम अशोक गहलोत के बाद नंबर दो माने जाने वाले कैबिनेट मिनिस्टर महेश जोशी और सीएम के सबसे नजदीकी माने जाने वाले सीनियर आईएएस अधिकारी सुबोध अग्रवाल के खिलाफ सांसद किरोड़ी लाल मीणा जयपुर के अशोक नगर थाने में केस दर्ज कराना चाहते हैं। भाजपा सांसद किरोड़ी लाल का आरोप है कि मंत्री महेश जोशी और आईएएस अग्रवाल ने सरकार के जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट में बीस हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया है।

सांसद मीणा ने 20 हजार करोड़ घोटाले के सबूत होने की कही बात

दावा किया जा रहा है कि सांसद किरोड़ी लाल के पास इसके दस्तावेज हैं। इन्हीं दस्तावेज को लेकर वे मंगलवार को जयपुर के अशोक नगर थाने में गए थे और केस दर्ज कराना चाहा था। लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया। उसके बाद सांसद मीणा और समर्थक थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए। मंगलवार शाम से ये धरना जारी थी। गुरुवार सवेरे जब सांसद नहाने के लिए कुछ देर के लिए वहां से हटे तो पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया ओर बेरिकेड लगा दिए। बाद में सांसद आए तो उनको वहां नहीं घुसने दिया गया। सांसद ने सड़क पर ही धरना शुरू कर दिया।

सांसद मीणा को पुलिस ने लिया हिरासत में

सांसद काफी देर तक सड़क पर बैठे रहे और अशोक नगर थाने तक पहुंचने की कोशिश करते रहे, लेकिन जब बात नहीं बनी तो पुलिस ने उनका विरोध किया और आखिर उनको हिरासत में ले लिया गया। पुलिस उनको अपने साथ थाने की बस में बिठाकर ले गई। उनके कई समर्थकों को भी हिरासत में ले लिया गया। मौके पर भी भारी पुलिस बंदोबस्त रखा गया।

इसे भी पढ़ें- yoga day 2023: भारतीय जनता पार्टी के इस दबंग सांसद को थाने के बाहर क्यों करना पड़ गया योग...

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit