राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके में स्थित चाकसू थाना क्षेत्र में रविवार सवेरे करीब 11:00 बजे एक सड़क हादसा हुआ। एक पेड़ के नीचे परिवार के 6 लोग खड़े थे, अचानक एक जीप ने तमाम लोगों को कुचल दिया। इनमें से 4 की मौत हो गई दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। चाकसू के डोई गांव में रहने वाले परिवार मैं यह हादसा हुआ । इस हादसे के बाद दो भाई जिनके नाम मदन और सीताराम हैं, उनका परिवार खत्म हो गया।