180 फैमिली वाले मेंबर से मिले विक्की-सारा, चूल्हे के पास बैठ हाथ में लेकर खाई रोटी, देसी अंदाज की तस्वीरें

zara hatke zara bachke: बॉलीवुड स्टार सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ज़रा हटके ज़रा बचके 2 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म के प्रमोशन के लिए विक्की और सारा अजमेर पहुंचे। जहां दोनों स्टार राजस्थान में 180 सदस्य वाले परिवार से मिले।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 22, 2023 10:13 AM IST / Updated: May 23 2023, 09:06 AM IST
15

जयपुर. हरा हट के जरा बचके (zara hatke zara bachkeSara) फिल्म के प्रमोशन के लिए राजस्थान आए फिल्मी स्टार विक्की कौशल और सारा अली खान (Sara Ali Khan Vicky Kaushal) ने जयपुर और अजमेर में जमकर मस्ती की। अपनी फिल्म के लिए सारा अली खान और उनकी टीम ने अजमेर में स्थित मौलाना साहब की मशहूर दरगाह पर चादर और फूल चढ़ाए और उसके बाद अजमेर में ही रहने वाले जिले के सबसे बड़े परिवार के घर पहुंचे। फिल्म के प्रमोशन के लिए राजस्थान आए फिल्मी स्टार विक्की कौशल और सारा अली खान ने जयपुर और अजमेर में जमकर मस्ती की। अपनी फिल्म के लिए सारा अली खान और उनकी टीम ने अजमेर में स्थित मौलाना साहब की मशहूर दरगाह पर चादर और फूल चढ़ाए और उसके बाद अजमेर में ही रहने वाले जिले के सबसे बड़े परिवार के घर पहुंचे।

25

दरअसल. हरा हट के जरा बचके (zara hatke zara bachkeSara) फिल्म  संयुक्त परिवार की कहानी पर आधारित है तो दोनो एक्टर जिले के सबसे बड़े संयुक्त परिवार के यहां पहुंचे। सुल्तान माली के इस परिवार में पहुंचने के बाद उन्होनें जमकर मस्ती की, डांस किया और खूब मौज मारी।

35

शाम को चूल्हे के नजदीक बैठकर सारा और विक्की ने हाथ में लेकर रोटी खाई और भिंडी की सब्जी उसी पर रखी। विक्की बोले जीवन में पहली बार इस तरह से खाना खाया है। रासमर गांव में रहने वाले सुल्तान माली के घर पहुंचने के बाद विक्की और सारा का ठेठ राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया।

45

विक्की कौशल और सारा अली खान को फूल मालाओं से दोनो को लाद दिया गया और उसके बाद राजस्थानी पगड़ी बांध गई। विक्की और सारा ने अपनी फिल्म के गानों पर परिवार के बच्चों के साथ डांस किया।

55

विक्की कौशल और सारा अली खान देर रात दोनो जयपुर पहुंचे और जयपुर में आज सवेरे उन्होनें राजमंदिर सिनेमा में अपनी फिल्म का प्रमोशन किया। इस इवेंट में दोनो ने स्टेज पर डांस किया । भारी दर्शकों के बीच जमकर मस्ती की और फिल्म का प्रमोशन किया। सारा और विक्की की यह फिल्म दो जून को रिलीज हो रही है। फिल्म संयुक्त परिवार की कहानी पर आधारित है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos