बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे की शादी की 8 फोटो, पहली बार सामने आई बहू की तस्वीर

जयपुर (jaipur). हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया। कार्यकाल बढ़ने के बाद 25 जनवरी के दिन एक और शुभ काम हुआ, जिस अवसर की गवाह राजस्थान की राजधानी जयपुर बनी। दरअसल कल उनके छोटे बेटे की शादी हुई।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jan 26, 2023 10:38 AM / Updated: Jan 26 2023, 11:53 AM IST
18

दरअसल 25 जनवरी की शाम राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छोटे बेटे हरीश की शादी जयपुर के होटल कारोबारी रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि शर्मा के साथ हुई है। यह शादी भले ही वेरी वेरी इंर्पोटेंट मोमेंट वाली रही हो।

28

जिसमें करीब 500 लोग शामिल हुए हो लेकिन यह शादी सुर्खियों में है क्योंकि सगाई होने से लेकर शादी होने तक के बाद पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बहू की झलक सामने आई है।

38

देर रात हुई इस शादी में आरएसएस के मोहन भागवत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित राजस्थान के करीब 20 से ज्यादा विधायक और 10 से ज्यादा सांसद भी मौजूद रहे। हालांकि वेरी वेरी इंपॉर्टेंट मोमेंट होने के चलते यहां जयपुर कमिश्नरेट पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी बिल्कुल पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

48

इस शादी में सबसे ज्यादा तस्वीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की वायरल हुई क्योंकि आमतौर पर पूनिया को कुर्ता पायजामा में देखा जाता है। लेकिन देर रात हुई शादी में वह जोधपुरी सूट पहनकर पहुंचे।
 

58

वही इस शादी में केवल राजस्थान ही नहीं करीब 6 राज्यों के फेमस भोजन को परोसा गया। जिनमें राजस्थानी गूंद पाक, मूंग दाल का हलवा, बाजरे की खिचड़ी। वहीं पंजाब की मक्की की रोटी और सरसों के साग सहित अन्य कई फूड आइटम मेहमानों को परोसे गए।

68

इस शादी में बैठे हरीश बारात लेकर एक विंटेज गाड़ी में आए। वही शादी में रिश्तेदार जिस बैंड पर थिरके वह बैंड भी जयपुर का ही जिया बैंड था।

इसे भी पढ़े- सामने आया जेपी नड्डा के बेटे की शादी का मेन्य कार्ड, बच्चों से लेकर बड़ों तक की पसंद का ध्यान...देखिए लिस्ट

78

जानकारों की माने तो अब 28 जनवरी को रिसेप्शन साल 2023 बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लिए रहा सुखद। कार्यकाल बढ़ने के बाद हुआ यह बड़ा शुभ काम हिमाचल में और उसके बाद दिल्ली में आयोजित होगा।

88

दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। वही आज जेपी नड्डा अपने पूरे परिवार के साथ वापस दिल्ली लौट जाएंगे।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos