सांप देखकर घबरा गए मंत्री जी! सपेरा जबरन गले में कोबरा डालने की कर रहा था कोशिश-देखें वीडियो

Published : Apr 30, 2023, 03:52 PM ISTUpdated : Apr 30, 2023, 03:54 PM IST
cabinet minister saleh mohammad  viral video snake charmer tried to put a cobra around neck

सार

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के उस समय पसीने छूट गए। जब सपेरा उनके गले में जबरन कोबरा सांप डालने की कोशिश कर रहा था। घटना शनिवार रात की है। वीडियो जैसलमेर एक निजी विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान का बताया जा रहा है।

जयपुर। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के उस समय पसीने छूट गए। जब सपेरा उनके गले में जबरन कोबरा सांप डालने की कोशिश कर रहा था। घटना शनिवार रात की है। वीडियो जैसलमेर एक निजी विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान का बताया जा रहा है। मंत्री ने उससे बचने की कोशिश की। पर सपेरा नहीं मान रहा था। अंत में सुरक्षा कर्मियों ने सपेरे को मंत्री से दूर किया। हालांकि सपेरे ने भी इस घटना के लिए माफी मांगी है।

वायरल वीडियो में यह दिख रहा

दरअसल, मंत्री सालेह मोहम्मद एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में गए थे। जहां एक सपेरा अपनी कला का प्रदर्शन कर रहा था। मंत्री सालेह भी कार्यक्रम स्थल पर बैठे थे। इसी दौरान सपेरा सांप लेकर मंत्री के पास पहुंचा और उनके गले में डालने की कोशिश करने लगा। वायरल वीडिया में दिख रहा है कि सांप को अपने नजदीक देख मंत्री जी कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए। पल भर के लिए तो उनके होश उड़ गए। वह सांप पकड़े सपेरे से बचने की कोशिश करते दिख रहे हैं और सपेरा मंत्री के गले में सांप डालने की कोशिश करता दिख रहा है। सपेरे की यह हरकत देखकर सुरक्षाकर्मी एक्शन में आए और सपेरे को मंत्री से दूर किया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सपेरे की मूर्खतापूर्ण हरकत की वजह से मंत्री जी घबरा गए। हालांकि बाद में सपेरे को अपनी गलती का एहसास हुआ ओर उसने अपने कृत्य के लिए मंत्री से माफी मांगी। मंत्री सालेह ने भी सपेरे को माफ कर दिया। निजी विद्यालय में सपेरे की इस हरकत की लोग आलोचना कर रहे हैं।

पहले भी वायरल हो चुका है वीडियो

आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद सेक्सटॉर्शन गैंग के झांसे में भी आ गए थे। उस समय भी उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडिया में वह एक महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिख रहे थे। हालां​कि इस मामले में पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के प्रयास के केस में पांच लोगों को अरेस्ट किया था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी