SIR से हुई मौत की खबरों के बीच दिल खुश कर देने वाला Video, BLO और SDM जमकर नाचे

Published : Dec 02, 2025, 05:35 PM IST
Chaumu SDM Dilip Singh Rathore dance video

सार

Chaumun SDM Dance Video with BLO :  जयपुर के पास चौमूं विधानसभा क्षेत्र में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का काम 100 % होने पर एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ ने सभी BLO को शानदार पार्टी दी। जहां ''पीनी छोड़ दी...' जैसे गानों पर SDM और तहसीलदार जमकर नाचे। 

जयपुर. 12 राज्यों और केंद्रशासित स्टेट में स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (SIR) के काम चल रहा है। एक तरफ जहां बढ़ते काम के दबाव के चलते BLO के मौत की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच जयपुर के चौमूं से एक दिल खुश कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसने बता दिया है कि सकारात्मक माहौल युक्त नेतृत्व, टीम भावना के साथ कर्त्तव्य के प्रति समर्पण हो तो तय समय से पहले काम पूरा किया जा सकता है। जब SIR टार्गेट 100% पूरा हुआ तो फिर पार्टी तो बनती है। चौमूं में भी कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन यह जश्न देखने लायक था।

चौमूं में SIR का काम 100 % होने पर जश्न

दरअसल, चौमूं विधानसभा क्षेत्र में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का काम समय पर पूरा हुआ। यानि चोमूं एक मात्र ऐसा है, जहां सर का काम पूरे प्रदेश में सबसे पहले काम कंपलीट हुआ है। SIR का काम 100 % होने पर जश्न, चौमूं के एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ ने सभी BLO सुपरवाइजर और इस काम में लगे सभी कर्मचारियों को एक शानदार पार्टी दी।

'पीनी छोड़ दी...' जैसे गानों पर जमकर नाचे SDM

सोमवार रात चौमू के एक गार्डन में हुए सम्मान समारोह पार्टी में एसडीएम साहब ने सभी बीएलओ के साथ डिनर किया। जैसे ही DJ बज उठा तो  SDM अपने को रोक नहीं सके और डांस करने लगे। जिससे सभी कर्मचारी भी हंसते हुए उनके साथ नाचने लगे। ''पीनी छोड़ दी...' जैसे गाने बजे तो मौके पर सभी अफसर जमकर थिरकने लगे। इस पार्टी को लेकर अब एसडीएम व अन्य अधिकारियों की खूब तारीफ हो रही है।

357 BLO और 24 सुपरवाइजर ने दिन रात किया काम

चौमूं के एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि यह जश्न हमारे सभी कार्मिकों की कामयाबी और टीम एकजुटता का नायब नमूना है। एसडीएम ने बताया कि हमारी टीम में  232 बीएलओ, 125 सहायक बीएलओ और 24 सुपरवाइजर शामिल थे। जिन्होंने चौमूं क्षेत्र के 2,57,463 मतदाताओं का पुनरीक्षण के लिएदिन रात मेहनत की और तय समय में काम पूरा कर दिया। 

 

 

 

 

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी