राजस्थान की 2 करोड़ महिलाओं के लिए GOOD NEWS: चुनावी साल में CM अशोक गहलोत ने इस बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

Published : Jun 22, 2023, 07:42 PM IST
Rajasthan roadways buses

सार

राजस्थान में चुनावी साल होने के चलते CM अशोक गहलोत लगातार एक के बाद एक घोषणाएं करते जा रहे है। अब एक महीने पहले जिस लक्जरी बस में महिलाओं के आधे किराए की बात कही गई थी उसे 22 जून के दिन से लागू कर दिया गया है। इससे 2 करोड़ महिलाओं को फायदा होगा।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में चुनाव आने वाले हैं और चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हर वर्ग के लिए धड़ाधड़ घोषणाएं कर रहे हैं। कुछ समय पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल का बजट पेश किया था और इस बजट में महिलाओं के लिए सरकारी रोडवेज बसों में किराया 50 फ़ीसदी करने का आदेश निकाला था। दो महीने पहले ही यह योजना शुरू भी कर दी गई थी, लेकिन अब इस योजना को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रोडवेज बसों के अलावा रोडवेज की लग्जरी बसों में भी महिलाओं के लिए किराया आधा कर दिया है। यानी हर रोज अगर महिलाएं रोडवेज की लग्जरी बसों से भी सफर करती हैं तो उनको पूरा किराए की जगह आधा किराया देना होगा। राजस्थान में वर्तमान में करीब 9 करोड़ की जनसंख्या है , इनमें लगभग 2 करोड लड़कियों और महिलाओं की उम्र 5 साल से ज्यादा है । आज ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस स्कीम को स्वीकृति दी है।

राजस्थान में महिलाओं को लक्जरी बस में भी लगेगा आधा किराया

इस बारे में 25 मई को जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की थी और इसे आज यानि गुरुवार 22 जून से अमल में लाया गया है। यानि इसे लागू कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियों का किराया माफ करने की बात कही थी। उन्होंने लड़कियों को हर महीने सरकारी बसों में सफर करने के लिए पास देने के लिए कहा था और इसे एक जुलाई से लागू करने की तैयारी भी कर ली गई है ।

कामकाजी महिलाए हो या स्कूल- कॉलेजजाने वाली बच्चियां सभी को मिल रहा लाभ

यानी राजस्थान में अब महिलाएं चाहे वह स्कूल कॉलेज जाने वाली लड़की हो या फिर कामकाज करने के लिए इधर से उधर जाने वाली महिलाएं हो, सभी के लिए किराया आधा कर दिया गया है और स्कूल की छात्राओं को ज्यादा फायदा दिया जा रहा है वर्तमान में राजस्थान रोडवेज के पास । करीब 15,000 से ज्यादा बसे हैं। इन बसों में हर रोज करोड़ों यात्री सफर करते हैं। इसके अलावा राजस्थान में सरकार की मदद से जेसीटीसीएल बसे भी चल रही है, उन बसों में भी किराए को आधा करने की तैयारी की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- इस राज्य में सरकार का मास्टर स्ट्रोक: आज से ही रोडवेज बसों में लगेगा आधा किराया...मेलों के लिए बंपर स्कीम

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट