आइस्क्रीम खिलाने के बहाने 5 साल की बच्ची के साथ हैवानियत, खून से लथपथ देख पैरो तले खिसकी जमीन

Published : Jun 22, 2023, 04:01 PM IST
minor molested

सार

राजस्थान के जयपुर शहर से दिल झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। अपने स्कूल की छुट्टियों में ननिहाल पहुंची मासूम के साथ ऐसी घटना हुई कि घर में कोहराम मच गया। उसके ममेरे भाई ने ही रेप कर दिया जिसके चलते उसे लहूलुहान हालत में भर्ती कराया गया है।

जयपुर (jaipur news). छुट्टियों में अपनी मां के साथ ननिहाल गई पांच साल की बच्ची का जीवन बर्बाद हो गया। ननिहाल में उसके साथ ऐसा कांड हुआ कि पूरा परिवार सदमे में है। मामला पुलिस तक जा पहुंचा है और अब पुलिस कार्रवाई कर रही है। जिसने बच्ची के साथ कांड़ किया वह उसका ममेरा भाई है। फिलहाल वह घर से फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

मासूम को आइस्क्रीम खिलाने के बहाने ले जाकर जीवन कर दिया बर्बाद

मामले की जांच कर रही ब्रहम्पुरी थाना पुलिस ने बताया कि बच्ची की स्कूल की छुट्टियां चल रही थी जिसके चलते वह अपनी मां के साथ कुछ दिन पहले अपने ननिहाल आई थी। परिवार में करीब दस लोग हैं जो एक ही घर में रहते हैं। बच्ची के दो मामा भी इनमें शामिल हैं और उनका परिवार भी वहीं रहता है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात पांच साल की बच्ची अपनी मां के पास खेल रही थी और टीवी देख रही थी। इस दौरान उसके मामा का लड़का जिसकी उम्र करीब पच्चीस साल थी, वह बच्ची को आइसक्रीम दिलाने के नाम पर अपने साथ ले गया।

घर के कोने से ऐसी चीख निकली दहल गए घर के लोग

उसके कुछ देर के बाद घर के ही एक कोने से बच्ची की तेज तेज चीखने की आवाजें आने लगी। वह तेजी से रोने लगी। परिवार के लोग उस और दौड़े तो बच्ची के पैरों के पास कमर के नीचे खून बह रहा था और वह तेज तेज रो रही थी। इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। आरोपी वहां से भाग गया। उसने बच्ची के साथ रेप किया। परिवार ने देर रात बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है। मेडिकल और अन्य कार्रवाई के बाद गुरुवार सवेरे पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी केा तलाशा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- 9 साल की बच्ची के साथ जानवरों से भी बुरा बर्ताव, खून से सनी देख उड़े परिजनों के होश

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट