जयपुर (jaipur news). वर्तमान में राजस्थान में भले ही भीषण गर्मी पड़ रही हो पारा 45 डिग्री पर कर रहा हो और ऊपर से बिजली कटौती हो रही हो। इन सबकी मार झेल रहे किसानों के लिए अगले महीने एक खुशखबरी आने वाली है। किसानों को अगले महीने एक बड़ी राहत मिलने वाली है। यह राहत बारिश के रूप में नहीं बल्कि आर्थिक रूप में मिलेगी। जिसके लिए वह 4 महीने से इंतजार कर रहे थे।
पिछले साल भीषण सर्दी और पाला पड़ने से बर्बाद हुई फसल
दरअसल बीते साल सर्दियों के मौसम में राजस्थान में अतिवृष्टि हुई। जिसका मतलब राजस्थान में सर्दी के मौसम में पाला पड़ने से सरसों और गेहूं की फसल खराब हो गई। भरतपुर, शेखावाटी सहित कई क्षेत्र तो ऐसे हैं जहां खेतों में 60% से ज्यादा फसल खराबा हुआ। इसके बाद सरकार ने विशेष गिरदावरी मतलब मौका मुआयना करवाने के लिए निर्देश दिए। ऐसे में पटवारियों और अधिकारियों के टीमों ने खेतों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की। हर जिला मुख्यालय पर रिपोर्ट तैयार हुई जिसके बाद वह सरकार तक पहुंची। अब सरकार ने इस पूरे मामले में डिसीजन लिया है।
तैयार हुआ किसानों के मुआवजे का डाटा
आपको बता दें कि राजस्थान में इस बार भीषण सर्दी का मौसम जनवरी महीने में रहा। फसल खराब होने के बाद से आधी फरवरी बीतने के बाद गिरदावरी के सरकार ने निर्देश दिए। इसके बाद से गिरदावरी (सर्वे) होना शुरू हुई। और अप्रैल अंत तक रिपोर्ट तैयार हो गई। अभी सरकार के पास हर एक किसान का डाटा तैयार हो चुका है। जिसमें यह पूरी रिपोर्ट है कि किसे कितना नुकसान हुआ है। अब उसे सरकार उतने ही अनुपात में मुआवजा देगी। यह मुआवजा अगले महीने से किसानों के बैंक अकाउंट में आना शुरू हो जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी ने फसल खराबे के मुद्दे को लेकर कई बार कांग्रेस सरकार को घेरा था। केवल जिला मुख्यालय पर ही नहीं बल्कि राजधानी में भी पार्टी के बड़े नेताओं ने फसल खराबे का मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर आक्रोश रैली निकाली थी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।