जयपुर (jaipur news). राजस्थान सरकार के कार्यकाल के महज अब कुछ महीने ही बाकी है। सरकार अब चुनाव से पहले हर वर्ग को साधने में लगी हुई है। हाल ही में जहां सीएम गहलोत ने बजट में राजस्थान के लिए कई बड़ी घोषणा की थी। वहीं अब सीएम गहलोत ने एक बड़ी घोषणा और कर दी है। सीएम ने राजस्थान में घर से 75 किलोमीटर की एरिया में जाने वाली स्कूल के बच्चों को किराए में बड़ी रियायत दी है। हालांकि यह अप्रैल से लागू होगी लेकिन इससे राजस्थान के 1.70 करोड़ स्कूली बच्चों को बड़ा फायदा मिलने वाला है।
इतने किमी तक बच्चों को बस किराए में मिलेगी यह सुविधा
दरअसल राजस्थान सरकार रोडवेज के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने आदेश जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में परिवहन विभाग राजस्थान सरकार से प्राप्त प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के आधार पर स्कूली विद्यार्थियों को रोडवेज की साधारण एवं तेजस्पीड बसों में उनके शिक्षण संस्थान से निवास स्थान तक दी जा रही छूट की परिधि को 50 किलोमीटर से बढ़ाकर 75 किलोमीटर करने के आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि इस सुविधा का फायदा आरएफआईडी कार्ड के माध्यम से मिलेगा। आदेश 1 अप्रैल से लागू होगा।
करोड़ों बच्चों को मिलेगा इस सुविधा का फायदा
अब यदि बात करें तो राजस्थान में करीब 90 से 95 लाख सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट है। जबकि प्राइवेट में यह आंकड़ा 80 लाख के करीब है। ऐसे में इस योजना के जरिए राजस्थान की 1.70 करोड़ स्टूडेंट्स को इस योजना का फायदा मिलने वाला है। स्टूडेंट्स में करीब 5% स्टूडेंट ही ऐसे होंगे जिनकी स्कूल घर से 10 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर हो। ऐसे में अब करीब आठ से 90 लाख स्टूडेंट्स के लिए ही यह योजना लाभकारी है। बाकी लोगों के लिए इसका कोई मतलब ही नहीं है वही यदि बात करें प्राइवेट स्कूलों की तो वहां जलते स्टूडेंट्स स्कूल की गाड़ियों में ही आवागमन करते हैं। ऐसे में उन स्टूडेंट्स के लिए यह योजना कोई काम की नहीं।
इसे भी पढ़े- महिला दिवस पर गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा, बस में फ्री सफर करेंगी बहन-बेटियां, नहीं देना होगा एक पैसा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।