राजस्थान में आज बड़ा बवाल होने की संभावना है। हालांकि प्रदेश मुखिया ने इसे रोकने की तैयारी पहले ही कर ली है। पूरा मामला पुलावामा में शहीद होने वाले शहीदों की पत्नियों का बीजेपी सांसद किरोड़ी लाला मीणा के सपोर्ट देने के बाद हुआ।
जयपुर (jaipur news). पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले जवानों की 3 वीरांगनाओं का समर्थन कर रहे राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा को शुक्रवार को सामोद जाते समय पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने किरोड़ी लाल के साथ मारपीट भी की जिसके बाद उनके गर्दन सहित अन्य हिस्सों में चोट भी आई है। फिलहाल किरोड़ी लाल राजस्थानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती है। इस पूरे मामले में पूरी भारतीय जनता पार्टी एकजुट हो चुकी है। पूरी पार्टी के नेताओं ने यह बात कह डाली है कि जब तक इन वीरांगनाओं को न्याय नहीं मिलता है भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह से पीछे नहीं हटने वाली है।
बीजेपी पार्टी ने एकजुट होकर कार्यालय में की मीटिंग
किरोड़ी लाल के साथ हुए बर्ताव के विरोध में आज भाजपा मुख्यालय जयपुर में एक बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में साल 2018 में राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने वाले विधायक प्रत्याशी और जीते हुए विधायक और इसके अतिरिक्त राजस्थान के प्रदेश के 25 सांसद शामिल होने वाले हैं। इसके अलावा पूरी प्रदेश की कमेटी और राजस्थान के हर जिले के जिला अध्यक्ष इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि आज भारतीय जनता पार्टी इस पूरे मामले को लेकर रणनीति तय करेगी कि आखिरकार पार्टी को अगला कदम कौन सा लेना है। जानकारों की माने तो अब भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में सड़कों पर उतरेगी। जो कई इलाकों में सड़क जाम भी कर सकती है।
13 मार्च से होने वाले विधानसभा कार्यवाही को लेकर कांग्रेस की तैयारी
वही 13 मार्च से एक बार फिर विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में राजधानी जयपुर में भी भारतीय जनता पार्टी बड़ा प्रदर्शन कर सकती है। हालांकि सीएम अशोक गहलोत नहीं चाहते कि विधानसभा के दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ मिला ऐसे में इसके पहले ही इस विरोध को बंद करवाने का रास्ता निकालने की कवायद में जुटे हैं। माना जा रहा है कि सीएम आश्वासन देने के बाद इस मामले को एक बार ठंडे बस्ते में डाल सकते हैं। वही किरोड़ी लाल मीणा के साथ हुए बर्ताव पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा है कि राजस्थान की सरकार पुलिस को आगे कर भारतीय जनता पार्टी और वीरांगनाओं को दबाने का काम कर रही है।
इसे भी पढ़े- राजस्थान में बीजेपी सांसद किरोडी लाल मीणा गिरफ्तार, पुलिस ने पकड़कर घसीटा-चोटे आईं...देखते रहे अफसर