राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी होने के बाद बीते 2 दिनों से मौसम साफ है लेकिन अब मौसम विज्ञान केंद्र किसानों के लिए चिंता वाला अलर्ट जारी किया है। इसका कारण है हिमालय में होने वाली बारिश।
जयपुर (jaipur news).राजस्थान में इस बार बीते 20 दिन में करीब 5 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए। इसके असर से राजस्थान में कई दिनों से कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। हालांकि बीते 2 दिन से राजस्थान में मौसम साफ है। ऐसे में तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लेकिन राजस्थान में एक बार फिर अब तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने के आसार है। इसका कारण है हिमालय क्षेत्र में होने वाली बारिश।
हिमालय में एक्टिव होगा नया विक्षोभ, प्रदेश में दिखेगा असर
दरअसल 12 मार्च की रात से हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। ऐसे में इस पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में 13 और 14 मार्च को जयपुर अजमेर कोटा उदयपुर संभाग के ज्यादातर स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। ऐसे में इन दोनों दिन बादलों की आवाजाही के बीच बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं। ऐसे में तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक अजमेर भीलवाड़ा बूंदी जयपुर राजसमंद टोंक नागौर पाली में तेरा और 14 मार्च को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मार्च में भी पारा 15 डिग्री से है नीचे
हालांकि इस बार मौसम विभाग नहीं राजस्थान में मार्च में ही तेज गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया था लेकिन जो पश्चिमी विक्षोभ सर्दियों में एक्टिव नहीं हुए वह लगातार एक्टिव होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी की बजाय कमी ही ज्यादा गिरावट दर्ज की जा रही है। राजस्थान में जहां अमूमन बीते सालों में मार्च महीने का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जाता था वह आधा मार्च आने के बाद भी 15 डिग्री से नीचे ही बना हुआ है। वही सुबह और शाम के समय लोगों को सर्दी का एहसास भी हो रहा है।