राजस्थान के इतिहास का सबसे बड़ा अभियान कल से होगा शुरूः 3 करोड़ से ज्यादा लोग होंगे शामिल, इस तरह ले पाएंगे योजना का लाभ

राजस्थान में सोमवार 24 अप्रैल से राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा अभियान शुरू होगा। यहां प्रदेश की जनता को एक ही जगह पर 10 सरकारी सुविधाओं का लाभ सरकार दे रही है। एक फॉर्म भरने के बाद फ्री बिजली, 500 में सिलेंडर , 50 फ़ीसदी किराया और भी बहुत कुछ मिलेगा।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता में अपनी पैठ बनाने के लिए कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं। राजस्थान में पहली बार तीन करोड़ से ज्यादा लोग एक साथ अलग-अलग जगहों पर जमा होंगे उनको 10 सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा कल से यह कैंप शुरू हो रहा है। इसे महंगाई राहत कैंप नाम दिया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस तरह का पहली बार कोई कैंप राजस्थान की जनता के बीच में लगाया जा रहा है।

एक आवदेन के भरते ही मिलेंगी फ्री सुविधाएं

Latest Videos

इस कैंप में एक छोटा सा फॉर्म भरने के बाद लोगों को उन योजनाओं का फायदा मिलेगा जिनके वे पात्र हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन ऑफलाइन होंगे। इसके लिए अलग-अलग दस्तावेज साथ रखने होंगे। सरकारी अफसरों के अलावा सरकारी कार्मिकों को यह टारगेट दिए गए हैं, कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ें। सरकार हर जिले में यह कैंप सरकारी अस्पतालों में, गैस एजेंसी, बस स्टैंड, प्रमुख बाजारों, शॉपिंग मॉल, रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्री ऑफिस, पंचायत समिति ऑफिस, नगरपालिका कार्यालयों और सार्वजनिक जगहों पर लगाएगी।

3 करोड़ लोगों को मिलेगी ये 10 सुविधाएं

अब बात करते हैं उन 10 योजनाओं की जिसका फायदा 3 करोड लोग उठाएंगे। इनमें पहली योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना है 25 लाख रुपए तक का इलाज सरकार की ओर से दिया जाएगा और इसके अलावा 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कराया जाएगा।

- दूसरी योजना मुख्यमंत्री कामधेनु योजना के नाम से है जिसमें पशुपालकों को 40 हजार रुपए का बीमा करवाया जाएगा और अपने दो दुधारू पशुओं का बीमा करा सकेंगे ।

- तीसरी योजना है सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना जिनमें अलग-अलग श्रेणियों में 750 रुपए से लेकर 1000 रु. महीने तक की पेंशन दी जाएगी।

- चौथी योजना है इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, इसमें अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन कराए जाएंगे और रोजगार दिया जाएगा।

- पांचवी योजना है महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना जिसमें 100 दिन की जगह अब 125 दिन का रोजगार सरकार देगी।

- छठी योजना है अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इसमें प्रदेश के 1 करोड़ 60 लाख परिवारों को खाने-पीने के पैकेट निशुल्क दिए जाएंगे।

- सातवीं योजनाएं कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट बिजली योजना इसमें एक करोड़ 40 लाख से ज्यादा किसान इस योजना का फायदा उठा सकेंगे।

- आठवीं योजना है 100 यूनिट बिजली योजना इस योजना का फायदा राजस्थान के सभी लोग उठा सकेंगे।

- नवी योजना है ₹500 में गैस सिलेंडर योजना बीपीएल और अन्य पात्र लोगों को सिलेंडर 1100 की जगह 500 रुपए में दिया जाएगा।

- 10वीं योजना है आधे टिकट में यात्रा योजना इसमें महिलाएं सरकारी बसों में आधे टिकट पर यात्रा कर सकेंगे ।

राजस्थान सरकार इस तरह के कैंप 30 जून तक लगाएगी। इन कैंप में सवेरे 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक पात्र लोग अपने रजिस्ट्रेशन करा कर इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूरे राजस्थान में 2400 कैंप लगाए गए हैं । जरूरत पड़ने पर इन्हें और बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता एक ही जगह पर अपने तमाम काम कर सके इससे बढ़िया सुविधा जनता को नहीं मिलेगी।

इसे भी पढ़े- क्या है अशोक गहलोत का मिशन '2030', सचिन पायलट के अनशन के बीच सीएम ने चली बड़ी सियासी चाल

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts