जयपुर (jaipur news). आखिर वही हुआ जो अंदाजा लगाया जा रहा था। 9 दिन के बाद राजस्थान की विधानसभा का सत्र शुरू हुआ और सत्र के शुरुआती दिन ही बवाल हो गया। पिछले कई दिनों से वीरांगनाओं को लेकर जो बयान बाजी और उठापटक चल रही थी उसी मुद्दे को लेकर विधानसभा में तगड़ा बवाल हो गया। राजस्थान सरकार में नंबर दो माने जाने वाले यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल ने भाजपा के नेताओं और विधायकों की जमकर बखिया उधेड़ी और सांसद किरोडी लाल मीणा को आड़े हाथों लिया।
कांग्रेस मंत्री ने वीरांगनाओं को लेकर दिया विवादित बयान
शांति धारीवाल ने कहा कि राजस्थान ऐसा राज्य है जो शहीदों और उनकी पत्नियों को जितना सम्मान देता है उतना और किसी राज्य में नहीं मिलता। उन्होंने शहीद रोहिताश लांबा की वीरांगना को लेकर तगड़ी बयान बाजी की। धारीवाल ने कहा कि उनका देवर शादीशुदा है। उसके दो बच्चे हैं, लेकिन वह देवर के नाते चली गई या जाने वाली है। ऐसे मे अपने देवर के लिए सरकारी नौकरी मांग रही है। सरकार पहले ही नौकरी का वादा उनके बच्चे को लेकर कर चुकी है। तमाशा लगा रखा है क्या इन लोगों ने। उन्होंने कहा कि नियम के हिसाब से ही काम होगा चाहे जो कुछ भी हो जाए। राजस्थान सरकार अपने सारे वादे निभाती आई है और यह वादा भी पूरा करेगी
सांसद किरोड़ी लाल मीणा को भी घेरा
इसके बाद उन्होंने राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा के खिलाफ भी तगड़ी बयान बाजी की। धारीवाल ने कहा कि वे आतंकी की तरह बर्ताव करते हैं, पुलिस अफसरों से धक्का-मुक्की करते हैं। मारपीट करते हैं। पिछले 15 दिन में वे अपनी बात से कई बार पलट गए, जैसा कि वे अक्सर करते हैं। अशोभनीय बयानबाजी करते हैं यह किसी नेता को शोभा थोड़ी ना देता है। काम अपने नियम और हिसाब से ही होंगे यह तय है, फिर चाहे जो नेता कुछ भी कर ले, उससे सरकार अपने हिसाब से ही निपट लेगी।
बीजेपी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
शांति धारीवाल की इस बयानबाजी के बाद विधानसभा में भाजपा के नेता गरमा गए। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सरकार को शर्म आनी चाहिए इस तरह की बयानबाजी करते हुए, यह वीरांगनाओं का अपमान है । विधायक रामलाल शर्मा ने कहा जब सरकार को नौकरी ही नहीं देनी थी तो सरकार ने वादे क्यों किए थे। उधर विधायक मदन दिलावर ने कहा वीरांगनाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले देशद्रोही के समान है। वीरांगनाओं के मुद्दे पर विधानसभा में करीब 2 घंटे तक हंगामा चलता रहा।
सीसीटीवी के आधार पर पकड़ेंगे आरोपी
इस बीच शांति धारीवाल ने यह भी खुलासा किया कि किरोड़ी लाल मीणा के साथ आए उनके समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ जो बयान बाजी और तोड़फोड़ की है, उसके बाद उनके समर्थकों के खिलाफ जयपुर के 3 पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अब सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है और उनमें से एक भी नहीं बख्शा जाएगा ,यह तय है।
इसे भी पढ़े- राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी रंधावा ने बताया टिकट देने का फार्मूला, लेकिन पुलवामा हमले पर कह दी अशोभनीय बात
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।