BJP एमपी किरोड़ी लाल मीणा की प्रशंसा करने वाली कांग्रेस एमएलए के साथ हो गया तगड़ा कांड, पढ़ें पूरी खबर

Published : Mar 17, 2023, 07:30 PM IST
विधायक

सार

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की जोधुपर के ओसियां की विधायक दिव्या मदेरणा को बीजेपी सांसद मीणा की तारीफ करना और अपनी पार्टी से पंगा लेना उन्हीं पर भारी पड़ गया। अब पार्टी ने उनके क्षेत्र में हो रहे सभी विकास कार्यों को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है।

जयपुर (jaipur news). भारतीय जनता पार्टी के सांसद किरोडी लाल मीणा की प्रशंसा करना जोधपुर के ओसियां से कांग्रेस के विधायक दिव्या मदेरणा को भारी पड़ गया । ना तो सांसद किरोडी लाल मीणा का ही काम हो सका और अब विधायक दिव्या मदेरणा के होते हुए काम अटक गए । दोनों का तगड़ा कनेक्शन है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद विधायक दिव्या मदेरणा ने अशोक गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया है ।

ये काम किया था बीजेपी सांसद ने

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की पत्नियों के साथ जयपुर में धरने प्रदर्शन किए। सरकार से उनकी कई स्तर पर वार्ता हुई , लेकिन हर बार वार्ता बेनतीजा रही। सरकार को सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने तगड़े तरीके से घेरा और जमकर आलोचना की। आखिर सरकार ने रातों-रात यह धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया और तमाम वीरांगनाओं को उनके घर ले जाकर पुलिस कस्टडी में नजरबंद कर दिया गया। सांसद किरोडी लाल मीणा उन्हें पुलिस से धक्का-मुक्की के कारण s.m.s. अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उन्हें इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया।

वीरांगनाओं के मुद्दे पर खुद की सरकार पर आरोप लगाना पड़ा भारी

सांसद किरोडी लाल मीणा के वीरांगनाओं के मुद्दे पर विधायक दिव्या मदेरणा ने अपनी सरकार पर ही जमकर आरोप लगाए और कहा अशोक गहलोत सरकार लापरवाह है। विधानसभा में भी दिव्या मदेरणा ने सरकार को जमकर कोसा। लेकिन अब विधायक दिव्या मदेरणा इसका अंजाम भुगत रही है।

एमएलए के क्षेत्र के रोके गए सभी विकास कार्य

दरअसल सरकार को कोसने के कारण विधायक दिव्या मदेरणा के क्षेत्र में तमाम विकास कार्य अचानक रोक दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि उनके क्षेत्र में 40 से ज्यादा विकास कार्य किए जा रहे थे, जिनमें सड़कों का निर्माण, नल कनेक्शन, पानी की टंकियों का निर्माण और अन्य काम थे। लेकिन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के चलते यह तमाम कार्य आगामी आदेशों तक रोक दिए गए। दिव्या मदेरणा ने यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल के खिलाफ विधानसभा में तगड़ी बयानबाजी की थी और यह तमाम विकास कार्य मंत्री शांति धारीवाल के अंदर ही आते हैं।

विकास कार्य रुकने से गरमाया मामला

अपने क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों को रोक देने के बाद से अब मामला और ज्यादा गरमा गया है । विधायक दिव्या मदेरणा सरकार के खिलाफ जमकर बयान बाजी कर रही है। सोशल मीडिया पर विधायक दिव्या मदेरणा को जाट शेरनी कहा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि दिव्या मदेरणा पहले भी सरकार को कई बार कटघरे में खड़ा कर चुकी है। वह पिछले दिनों उस समय भी चर्चा में आई थी जब वह राहुल गांधी का हाथ पकड़ कर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थी । उसके बाद प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के साथ भी उनकी सेल्फी जमकर वायरल हुई थी।

इसे भी पढ़े- भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा से बदसलूकी के बाद राजस्थान मैं भाजपा ने कर दिया हंगामा, सीएम मुर्दाबाद के लगे नारे

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी